राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज की दर पर आए पाक जायरीन की बिगड़ी तबीयत - Ajmer Urs 2020

अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज के 808 वें उर्स में जियारत करने आए एक और पाकिस्तानी जायरीन की तबीयत बिगड़ गई है. जिसे जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच कर बताया कि जायरीन को पीलिया रोग है. वहीं इससे पहले भी 2 जायरिनों की तबीयत खराब हो चुकी है.

पाकिस्तानी जायरीन की तबीयत बिगड़ी, Pakistani Zarine arrives in Ajmer,Ajmer Urs 2020, Pakistani Zarine health deteriorated
पाकिस्तानी जायरीन की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Mar 4, 2020, 11:46 PM IST

अजमेर.विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने आए एक और पाकिस्तानी जायरीन की तबियत बिगड़ गई है. जिसे एंबुलेंस के माध्यम से जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस के जवान पाकिस्तानी जायरीन के साथ मौजूद रहें.

पाकिस्तानी जायरीन की तबीयत बिगड़ी

डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी जायरीन अब्दुल रहमान को पीलिया की शिकायत बताई जा रही है. इस शिकायत के बाद सेंट्रल गर्ल स्कूल कैंप में उसका प्राथमिक इलाज किया गया. जहां से डॉक्टर ने उसे उचित जांच और इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाने की सलाह दी. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में पाकिस्तानी जायरीन रहमान की तमाम जांच इलाज के लिए डॉक्टर की टीम जुटी रही.

ये पढ़ेंःघुटनों के बल चलकर ख्वाजा के दर पर पहुंचा किन्नर, मांगी हिन्दू-मुस्लिम एकता की दुआ

गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी ब्लड शुगर अधिक होने के चलते दो पाकिस्तानी जायरीनों को जेएलएन अस्पताल में लाया गया था. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद फिर से कैंप में शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में जायरिनों की सेहत को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है. ये जायरीन सकुशल अपने वतन सके इसके लिए तमाम व्यवस्था की जा रही है.

ये पढ़ेंःअजमेर: पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी की ओर से दरगाह में हुई चादर पेश

बता दें कि सभी 211 पाकिस्तानी जायरीन 28 फरवरी मध्य रात्रि को अजमेर में पहुंचे थे. जहां से रोजाना पुलिस और प्रशासन की निगरानी में उन्हें दरगाह जियारत के साथ ही अजमेर शहर के भ्रमण भी कराया जाता है. सभी पाकिस्तान से आए जायरीन एक साथ 5 मार्च को दरगाह शरीफ में चादर पेश करेगें. वहीं 7 मार्च को सभी जायरीन पाकिस्तान के लिए अजमेर से रवाना होंगे. अजमेर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनों ने दोनों देशों के बीच आपसी भाईचारा और शांति सद्भाव के साथ ही अपने देश की तरक्की के लिए ख्वाजा गरीब नवाज के बारगाह में हाजिरी दी और दुआएं मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details