राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: नर्सेज भर्ती 2018 में चयनित नर्सिंग कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर दिया ज्ञापन

अजमेर में नर्सेज भर्ती 2018 में नियुक्त हुए कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि जिस तरह कोरोना काल में उन्हें कोरोना योद्धा बोलकर सम्मान दिया जा रहा था, लेकिन अब वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस समस्या को लेकर मंगलवार को नर्सिंग कर्मियों ने मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर वीर बहादुर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.

rajasthan news, अजमेर न्यूज
नर्सिंग कर्मियों ने सर्विस रुल्स और वेतन को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 22, 2020, 6:41 PM IST

अजमेर. नर्सेज भर्ती 2018 में नियुक्त नर्सिंग कर्मियों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग में संभागीय स्तर से वेतन भुगतान करने के आदेशों को जारी किया गया था, लेकिन चिकित्सालय प्रशासन का कहना है कि जिन नर्सिंग कर्मियों का नियुक्ति मूल स्थान अजमेर चिकित्सालय के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में है उनके आईडी और प्राण नंबर अजमेर चिकित्सालय में ना बनकर संबंधित मूल स्थान पर बनाए जाएंगे.

नर्सिंग कर्मियों ने सर्विस रुल्स और वेतन को लेकर सौंपा ज्ञापन

वहीं, समस्त कर्मियों की आईडी और प्राण नंबर यथावत नियुक्ति स्थान पर बनवाने के लिए इसके अलावा वेतन भुगतान करने का भी आग्रह नर्सिंग कर्मियों की ओर से किया गया.

उन्होंने कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार प्रदेश में नियुक्त समस्त कर्मियों की नियुक्ति अस्थाई मानी गई है. नर्सिंग कर्मियों ने कहा कि लगातार उनकी ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिस तरह कोरोना संक्रमण महामारी के बीच उन्हें कोरोना योद्धा बोलकर सम्मान दिया जा रहा था, लेकिन अब वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर नर्सिंग कर्मियों की ओर से मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर वीर बहादुर सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए नहीं तो वो विरोध प्रदर्शन पर उतर जाएंगे.

पढ़ें-वासुदेव देवनानी ने JLN के Eye Bank में नेत्रदान के 7 हजार संकल्प पत्र सौंपे

उन्होंने कहा कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. जिस तरह से उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरा किया है अब ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, लेकिन इसे स्थिति को ना ही अस्पताल प्रशासन समझ रहा है ना ही चिकित्सा मंत्री को लेकर वो लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details