अजमेर. नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें भाजपा से ब्रज लता हाड़ा, कांग्रेस से द्रौपदी और तीन निर्दलीय उम्मीदवार शामिल है.
अजमेर मेयर चुनाव में नामंकन दाखिल अजमेर नगर निगम में मेयर चुनाव के लिए भाजपा ने ब्रजलता को प्रत्याशी बनाया है. ब्रजलता हाड़ा को टिकट मिलने के साथ ही ईटीवी भारत ने पहले ही बता दिया था कि ब्रजलता हाड़ा भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी होंगी. ब्रजलता हाड़ा ने निकाय प्रभारी अरुण चतुर्वेदी, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल और पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में अजमेर नगर निगम में रिटर्निंग अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ को अपना नामांकन सौंपा. ब्रज लता हाड़ा ने दो नामांकन भाजपा से दाखिल किए हैं.
बता दें कि ब्रज लता हाड़ा भाजपा अजमेर शहर डॉ. प्रियशील हाड़ा की पत्नी है. भाजपा ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों की बाड़ेबंदी जयपुर में की है. लिहाजा ब्रज लता हाड़ा ने अपने 2 समर्थकों के साथ जयपुर से अजमेर आकर नामांकन दाखिल किया. नगर निगम में स्थित मंदिर में दर्शन कर बृज लता हाड़ा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पहुंची और उन्हें दो नामांकन पत्र दिए है. निकाय प्रभारी ने उसी वक्त पार्टी का सिंबल भी रिटर्निंग अधिकारी को दे दिया है. नगर निगम चुनाव में भाजपा ने 48 वार्ड जीते है. ऐसे में भाजपा मेयर का चुनाव भी जीतने को लेकर निश्चित है. ब्रजलता हाड़ा ने बताया कि पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। पार्टी के सभी पार्षद एक जुट है.
इधर कांग्रेस ने नगर निगम के 80 वार्डो में से महज 18 वार्ड जीते है. कांग्रेस में गुटबाजी इतनी चरम पर है कि मेयर पद के प्रत्याशी को लेकर भी एक रॉय नहीं बन पाई. हालांकि मेयर पद के लिए कांग्रेस ने द्रोपदी कोली को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन कांग्रेस से पार्षद चंचल बेरवाल, पिंकी बालोटिया ने भी कांग्रेस से नामांकन दाखिल किए है. साथ ही दोनों पार्षदों ने अपने एक-एक समर्थक के साथ निर्दलीय भी नामंकन दाखिल किए है.
इसके अलावा कांग्रेस से बागी के रूप में पार्षद का चुनाव जीती काजल यादव ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है. मेयर चुनाव में कांग्रेस के लिए हास्यपद स्थिति बन गई है. द्रोपदी कोहली को पार्टी ने टिकट दिया है. वहीं चंचल बेरवाल हेमंत भाटी के समर्थक मानी जाती है, तो पिंकी मालोठिया पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की समर्थक है. इधर निर्दलीय के रूप में नामांकन दाखिल करने वाली पार्षद काजल यादव भी हेमंत भाटी की समर्थक है. कांग्रेस से मेयर पद की उम्मीदवार द्रौपदी कोहली ने कहा कि पार्टी ने उन्हें नामांकन दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. इसलिए उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 18 पार्षद हैं, लेकिन परिस्थितियां बदल भी सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत के आधार पर चुनाव लड़ रही है.
पढ़ें-दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत
बता दें कि नगर निगम चुनाव परिणामों में भाजपा को 48, कांग्रेस 18, निर्दलीय 13 और एक आरएलपी की पार्षद जीते है. मेयर प्रत्याशी बुधवार को नामंकन की जांच होगी. 4 फरवरी गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस ले सकते है. 7 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. तत्पश्चात मतगणना होगी.