अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं राजस्थान के अजमेर में भी खानाबदोश संक्रमित मामले सामने आने के बाद आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है.
खानाबदोशों को लेकर प्शासन अलर्ट बता दें कि अजमेर में अब तक एक ही परिवार के पांच संक्रमित थे. जिला पुलिस कप्तान ने सभी थाना अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि सभी थाना क्षेत्र में जितने भी खानाबदोश सड़कों पर घूम रहे हैं. उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाए और उन्हें शेल्टर होम में रखा जाए. क्योंकि जिस तरह से खानाबदोश व्यक्तियों द्वारा संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. उसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता.
पढ़ेंःलॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, हजारों कोचिंग छात्र बस स्टैंड पर हुए इकट्ठा...कहा- हमें खुशी है कि घर जा रहे हैं
वहीं क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हे जानकारी मिली कि मार्टिंडल ब्रिज के नीचे 23 से 24 खानाबदोश लोग बैठे हैं. ऐसे में पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया और उनकी जांच करवाई. जांच के बाद उन्हें शेल्टर रूम में रखने की कवायद भी शुरू कर दी गई है, क्योंकि खानाबदोश लोगों द्वारा अजमेर में संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
पढ़ेंःजोधपुर: बेलवा ग्राम पंचायत में सड़क पर बिखरे मिले नोट, ग्रामीणों में भय का माहौल
सड़कों पर घूमने वाले खानाबदोश लोगों पर सख्ती
बता दें कि अब सड़कों पर बेवजह घूमने वाले खानाबदोश लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. जहां खानाबदोश लोगों द्वारा अजमेर में एकदम संक्रमित होने के मामले में लगातार बढ़ोतरी आई है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन नहीं चाहता कि कोई भी बड़ी चूक के चलते संक्रमण के आंकड़ों में किसी तरह की बढ़ोतरी हो पाए.