राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डिप्टी मेयर चुनाव: अजमेर नगर निगम में डिप्टी मेयर बने नीरज जैन - अजमेर नगर निगम

अजमेर नगर निगम में डिप्टी मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के नीरज जैन ने जीत दर्ज की है. जैन को 80 में से 57 वोट मिले. जैन की जीत से भाजपाइयों में खुशी का माहौल है.

डिप्टी मेयर चुनाव  deputy mayor election  ajmer news  Ajmer Municipal Corporation  अजमेर नगर निगम  डिप्टी मेयर नीरज जैन
डिप्टी मेयर बने नीरज जैन

By

Published : Feb 9, 2021, 9:47 AM IST

अजमेर.नगर निगम चुनाव में बीजेपी के 48 पार्षद जीत कर आए थे. बावजूद इसके डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी नीरज जैन को 57 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बनवारी लाल शर्मा को 22 वोट मिले, एक वोट नोटा को गया है.

डिप्टी मेयर बने नीरज जैन

बता दें कि डिप्टी मेयर के टिकट को लेकर बीजेपी में जबरदस्त रस्साकशी थी. बीजेपी में रमेश सोनी, ज्ञान सारस्वत और राजेंद्र राठौड़ सहित कई नाम टिकट की दौड़ में शामिल रहे. नीरज जैन एबीवीपी छात्र संगठन से निकलकर युवा मोर्चा की राजनीति में सक्रिय हुए, उसके बाद उन्होंने पार्षद का चुनाव जीता. इस बार नीरज जैन दूसरी बार पार्षद बने हैं. लिहाजा, नीरज जैन बीजेपी में सक्रिय रहे हैं. सूत्रों की माने तो नीरज जैन के नाम पर बीजेपी पार्षदों में एक राय नहीं बन पाई थी. ऊंचे राजनैतिक रसूख के चलते नीरज जैन डिप्टी मेयर कार्ड बीजेपी से टिकट लेने में कामयाब हो गए. इधर, बीजेपी के निकाय प्रभारी अरुण चतुर्वेदी कि पार्षदों को एकजुट रखने की रणनीति भी कारगर रही.

यह भी पढ़ें:राजसमंद: मंगलवार से कांग्रेस करेगी उप चुनाव का शंखनाद

दूसरी ओर पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत की भूमिका निर्दलीय पार्षदों को बीजेपी के पक्ष में मतदान करवाने की रही. यही वजह रही कि नीरज जैन को 80 मतों में से 57 वोट मिले. बातचीत में जैन ने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष निकाय प्रभारी अजमेर उत्तर और दक्षिण से विधायक एवं कार्यकर्ताओं की जीत है. नगर निगम के 80 पार्षदों के साथ मिलकर शहर के विकास मैं पूर्ण सहयोग करेंगे. साथ ही अजमेर स्मार्ट सिटी जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. उसे भी पूरा करने में मेयर के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.

ब्रजलता हाड़ा से जैन को 4 वोट कम मिले

बीजेपी निकाय चुनाव में मिशन 60 लेकर उतरी थी. हालांकि, निकाय चुनाव में बीजेपी के 48 पार्षद जीत कर आए. 13 निर्दलीय और एक आरएलपी पार्षद ने भी जीत दर्ज करवाई थी. मेयर पद के चुनाव में बीजेपी की ब्रज लता हाड़ा को 61 मत मिले थे. वहीं कांग्रेस की द्रोपदी कोली को 19 वोट मिले थे. वहीं रविवार को डिप्टी मेयर के चुनाव में बीजेपी के नीरज जैन को 57 और कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को 22 वोट मिले.

यह भी पढ़ें:पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का कांग्रेस पर तंज, कहा- नेतृत्व, संगठन और मुद्दाविहीन कांग्रेस ने अजमेर में भुगते परिणाम

डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बनवारी लाल शर्मा के साथ स्थानीय कोई भी बड़ा नेता मौजूद नहीं था. कांग्रेस के 18 पार्षद एक साथ मतदान के लिए आए. स्थानीय कांग्रेसी नेताओं के नहीं आने के बावजूद डिप्टी मेयर चुनाव में कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा मेयर पद की प्रत्याशी द्रोपदी कोली 4 मत ज्यादा ले गए. कांग्रेस में गुटबाजी की वजह से चुनाव में प्रदर्शन काफी लचर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details