राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैनिक अस्पताल नसीराबाद को भी हो पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर आपूर्ति: सांसद भागीरथ चौधरी

अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद सैनिक अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने पर छावनी परिषद के अधिकारियों की ओर से मिले पत्र पर कार्रवाई करने का डीएम से आग्रह किया है. साथ ही आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा गया है.

ajmer latest news,  rajasthan latest news
नसीराबाद सैनिक अस्पताल को ऑक्सीजन सिलेंडर मिलने के लिए डीएम से आग्रह

By

Published : May 5, 2021, 7:52 PM IST

अजमेर.सांसद भागीरथ चौधरी ने नसीराबाद छावनी स्थित सैनिक अस्पताल को पर्याप्त ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने पर छावनी परिषद के अधिकारियों की ओर से मिले पत्र पर त्वरित कार्रवाई करने का जिला कलेक्टर से आग्रह किया है. साथ ही अजमेर को आवश्यक ऑक्सीजन सिलेंडर की समुचित आपूर्ति के लिए केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है.

सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि भारतीय रक्षा मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से अजमेर के नसीराबाद स्थित सैनिक अस्पताल को भी कोविड-19 अस्पताल घोषित किया गया है. इसके अलावा सैनिक अस्पताल में 120 बेड आरक्षित किए गए हैं. जिसमें से 70 बेड ऑक्सीजन वाले, 17 बेड वेंटिलेटर वाले और 33 बेड सामान्य श्रेणी के हैं.

पढ़ें:अजमेर : पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

छावनी परिषद के अधिकारियों ने इस संदर्भ में पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर अजमेर व सांसद चौधरी को अवगत कराते हुए बताया है कि उन्हें वर्तमान में 20 ऑक्सीजन सलेंडर की सप्लाई की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से जारी हुई है. जबकि उन्हें अस्पताल सुचारू चलाने के लिए प्रतिदिन लगभग 40 ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो रही है.

इसके अलावा कोरोना संक्रमण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए सांसद चौधरी ने त्वरित कार्रवाइ के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर नसीराबाद स्थित सैनिक अस्पताल को छावनी प्रशासन के माध्यम से पर्याप्त ऑक्सीजन सलेंडर दिलाकर राहत प्रदान कराने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details