राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुरु गोबिंद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव पर निकाली गई नगर कीर्तन यात्रा

अजमेर में अलवर गेट गुरुद्वारा समिति की ओर से गुरु गोबिंद सिंह के 353वें प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. यह नगर कीर्तन अलवर गेट से प्रारंभ होकर शहर में मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. इस नगर कीर्तन को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे.

Nagar Kirtan Yatra, Ajmer news, अजमेर प्रकाशोत्सव, सिख समाज
निकली नगर कीर्तन यात्रा

By

Published : Dec 22, 2019, 8:17 PM IST

अजमेर.सिख समाज के दसवें गुरु गोबिंद सिंह महाराज के 353वें प्रकाश उत्सव से पहले अजमेर में अलवर गेट गुरुद्वारा समिति की ओर से नगर कीर्तन निकाला गया. इस दौरान सिख समाज के जुड़े कलाकारों ने कई शानदार करतब दिखाए.

निकली नगर कीर्तन यात्रा

गुरु गोबिंद सिंह महाराज का प्रकाश उत्सव 2 जनवरी को अजमेर शहर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. उससे पहले हाथी भाटा और अलवर गेट गुरुद्वारे के तत्वाधान में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. यह नगर कीर्तन अलवर गेट से प्रारंभ होकर शहर में मुख्य मार्गो से होता हुआ निकला. इस दौरान गुरु महाराज की सवारी फूलों से सजी नजर आई और पूरे ट्रक को शानदार तरीके से सजाया गया. सवारी के आगे-आगे समाज की महिलाएं हाथ मे झाड़ू लिए सड़क पर सफाई करती हुई नजर आई.

यह भी पढ़ें. अजमेर: शादी के घर से चोरी हुए लाखों के गहने, जांच में जुटी पुलिस

इस नगर कीर्तन यात्रा का शहर में मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर सिख समाज से जुड़े कलाकारों ने तलवार और अन्य माध्यमों से कई स्थानों पर हैरतअंगेज करतब दिखाएं. जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग नगर कीर्तन देखने पहुंचे.

यह नगर कीर्तन अजमेर के केसरगंज, पड़ाव, नालाबाजार और दरगाह बाजार से होते हुए हाथी भाटा पहुंचा. इस मौके पर बाबा बंदा सिंह बहादुर गतका पार्टी भरतपुर के जत्थेदार सतपाल सिंह के नेतृत्व में कलाबाजी दिखाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details