अजमेर.शहर के आनासागर झील के नजदीक कौओं के मृत शव मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लगातार कौओं की हो रही मौत के बाद शनिवार को डीएफओ खुद मौके पर पहुंची और हालातों का जायजा लेते हुए बताया कि कौओं की मृत्यु कब हुई है, इसका पता लगाने के लिए सैंपल भोपाल भिजवाया गया है. जहां इसकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि अजमेर आनासागर चौपाटी आनासागर के नजदीक दो दिन में 2 दर्जन से अधिक कौओं की मौत सामने आई है. लगातार कौओं का शव वन विभाग और अन्य लोगों को मिल रहे हैं. इससे पहले आनासागर झील में मृत मछलियों के सैकड़ों शव मिले थे, जिसे लेकर भी जांच की जा रही है.
आनासागर झील में कौओं की हो रही है रहस्यमयी मौत आनासागर चौपाटी के हालातों का जायजा लेने पहुंची डीएफओ सुदीप कौर ने बताया कि कौओं की मौत किस कारण से हुई है. इसका अभी पता नहीं चल पाया है. इसे लेकर भोपाल लिबर्टी में सैंपल भेज दिए गए हैं. जहां जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि है कौओं की मौत किस कारण से हो रही है.
पढ़ेंः स्पेशल: MANREGA में ये कैसा खेल! बिना सड़क बनवाए ही डकार गए पैसे, ऊपर से ग्रामीणों से भी वसूली
उन्होंने बताया कि यहां मिलने वाला दाना सभी पक्षी खा रहे हैं, लेकिन केवल कौओं ही मौत का शिकार बने हैं. ऐसे में किसी बीमारी या फिर मछलियों के खाने से भी मौत हो सकती है. जिसकी जांच की जा रही है. अजमेर के नजदीकी सांभर झील में हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने उचित जांच के निर्देश भी दिए हैं. जिससे कि अजमेर आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों पर इसका कोई असर ना पड़े.