राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः निकाय चुनाव प्रभार अरुण चतुर्वेदी ने ली वार्ड प्रभारियों और प्रत्याशियों की बैठक

अजमेर नगर निगम चुनाव को लेकर कई वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की बगावत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में पार्टी के नेताओं ने प्रत्याशियों की बैठक बुलाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है. निकाय चुनाव प्रभारी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रत्येक वार्ड में लगाए गए प्रभारियों की बैठक ली. इसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों को भी चुनाव जीतने का मंत्र दिया.

Ajmer Municipal Corporation Election, अजमेर नगर निगम चुनाव
अरुण चतुर्वेदी ने ली वार्ड प्रभारियों और प्रत्याशियों की बैठक

By

Published : Jan 23, 2021, 7:31 AM IST

अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर कई वार्डों में भाजपा के उम्मीदवारों को अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं की बगावत झेलनी पड़ रही है. ऐसे में पार्टी के नेताओं ने प्रत्याशियों की बैठक बुलाकर एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है.

निकाय चुनाव प्रभारी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रत्येक वार्ड में लगाए गए प्रभारियों की बैठक ली. इसके बाद पार्टी के उम्मीदवारों को भी चुनाव जीतने का मंत्र दिया. भाजपा की वार्ड प्रभारियों की बैठक में वार्डों में बूथ की व्यू रचना, सभी वर्गों और समाज से जुड़ने और संगठन की ताकत के फायदा को प्रत्याशी को किस प्रकार दिलाया जा सकता है इसको लेकर चर्चा की गई. वहीं, बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई.

इस बैठक के बाद चतुर्वेदी ने अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों की बैठक ली. बैठक के साथ प्रत्याशियों को 21 सूत्रीय बिंदुओं पर चर्चा की गई. वार्ड में वरिष्ठ और अनुभवी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने पर जोर दिया गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति और अपने अनुभवों को साझा किया. 21 सूत्री बिंदुओं के माध्यम से पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव से संबंधित बारीकियों से अवगत करवाया.

यह भी पढ़ेंःविस शुरू होने से पहले विपक्ष की तल्खी हुई तेज, कहा- इस बार का सत्र रहेगा हंगामेदार

वहीं, बैठक में इसके अलावा बूथ प्रबंधन, जनसंपर्क, प्रचार और व्यवहारिक ज्ञान के बारे में भी प्रत्याशियों को जानकारी दी गई. पार्टी के निकाय चुनाव प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया. दोनों ही बैठकों में शहर अध्यक्ष डॉ प्रिय शील हाड़ा, अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल, नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details