अजमेर. पुलिस ने उर्स मेला में अपराधियों के खिलाफ (Mobile Theft Gang in Ajmer) बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 133 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी मार्केट कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है.
अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) के मौके पर अजमेर में बड़ी संख्या में देश-विदेश से जायरीन आए. दरगाह क्षेत्र के बाजारों में जायरीन की भीड़ में मोबाइल, गले की चैन और अन्य चोरी की वारदातें करने के लिए काफी संख्या में संदिग्ध आते हैं. उर्स मेले के दौरान इस तरह की वारदातों की रोकथाम के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए थे. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जा रही थी.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि बंगाल की हावड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें हावड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बांकरा न्यू मोनडालपारा निवासी फिरोज, शेख राजू और मोहम्मद असगर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से कुल 112 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी मार्केट कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इसी प्रकार दूसरी गैंग दिल्ली की है. इस गैंग के भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी दिल्ली के उस्मानपुर में अरविंद नगर निवासी अकील अली, शाहाबाद और मोहम्मद अमन शामिल हैं.
इसी प्रकार स्थानीय अंदर कोट इलाके से भी दो मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें अली और मोहम्मद फैसल शामिल हैं. इन आरोपियों से आईफोन 13 के साथ दो अन्य मोबाइल बरामद किए गए. इनकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि एक आरोपी महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में पावर वाड़ी निवासी हारून अली को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है.