राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mobile theft Gang Arrested In Ajmer : मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन, 9 आरोपी गिरफ्तार, 133 मोबाइल बरामद - Mobile Theft Case

अजमेर पुलिस ने ख्वाजा गरीब नवाज के 810 वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) में मोबाइल चोरी करने वाले अपराधियों (Mobile Theft Gang in Ajmer) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने दो गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 133 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी मार्केट कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

Mobile theft Gang Arrested In Ajmer
मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन

By

Published : Feb 12, 2022, 7:37 PM IST

अजमेर. पुलिस ने उर्स मेला में अपराधियों के खिलाफ (Mobile Theft Gang in Ajmer) बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गैंग के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 133 मोबाइल बरामद किए हैं. जिनकी मार्केट कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है.

अजमेर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के 810वें उर्स (Ajmer Sharif 810th Urs) के मौके पर अजमेर में बड़ी संख्या में देश-विदेश से जायरीन आए. दरगाह क्षेत्र के बाजारों में जायरीन की भीड़ में मोबाइल, गले की चैन और अन्य चोरी की वारदातें करने के लिए काफी संख्या में संदिग्ध आते हैं. उर्स मेले के दौरान इस तरह की वारदातों की रोकथाम के लिए सादा वर्दी में पुलिसकर्मी लगाए गए थे. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी निगरानी रखी जा रही थी.

मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन

यह भी पढ़ें- Knife Attack in Churu : दामाद ने ससुर, साले और काका ससुर पर चाकू से किया हमला...तीनों घायल

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि बंगाल की हावड़ा गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें हावड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में बांकरा न्यू मोनडालपारा निवासी फिरोज, शेख राजू और मोहम्मद असगर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों के पास से कुल 112 मोबाइल बरामद किए गए हैं. जिनकी मार्केट कीमत 30 लाख रुपए बताई जा रही है. इसी प्रकार दूसरी गैंग दिल्ली की है. इस गैंग के भी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी दिल्ली के उस्मानपुर में अरविंद नगर निवासी अकील अली, शाहाबाद और मोहम्मद अमन शामिल हैं.

इसी प्रकार स्थानीय अंदर कोट इलाके से भी दो मोबाइल चोर गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें अली और मोहम्मद फैसल शामिल हैं. इन आरोपियों से आईफोन 13 के साथ दो अन्य मोबाइल बरामद किए गए. इनकी अनुमानित कीमत 2 लाख रुपए है. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि एक आरोपी महाराष्ट्र के नासिक क्षेत्र में पावर वाड़ी निवासी हारून अली को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक चोरी का मोबाइल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें- Jaipur Robbery Case exposed : बहू ने रची थी घर में लूट की साजिश, पति से तलाक लेकर ऐशो आराम की जिंदगी जीने का था प्लान

गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाले स्थान चिह्नित करते हैं : उन्होंने बताया कि सुनियोजित तरीके से गैंग बनाकर आरोपी दरगाह में भीड़भाड़ वाले स्थान को पहले से ही चयनित कर लेते हैं. जायरीन का ध्यान भटकने के दौरान ही गैंग के सदस्य जेब से मोबाइल और पर्स निकाल लेते हैं. वहीं एक से दूसरे को देकर वहां से रफूचक्कर हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि उर्स में अजमेर में 700 मोबाइल चोरी और गुम होते हैं.

यह भी पढ़ें- Ajmer Sharif 810th Urs : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की और से दरगाह में पेश हुई चादर

पुलिस ने 100 मोबाइल किए ट्रेस :जिला पुलिस की साइबर सेल यूनिट ने एक माह के अंतराल में अलग अलग वारदातों और घटनाओं में चोरी और गुम हुए मोबाइलो को भी बरामद किया है. ट्रेसिंग अभियान के जरिए 100 मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं. एसपी विकास शर्मा ने बताया कि बरामद मोबाइल के ईएमईआई संख्या के अनुसार मोबाइल मालिकों का पता लगाकर उन्हें मोबाइल बरामद होने की सूचना दी जाएगी.

अब तक 145 संदिग्ध गिरफ्तार : एसपी ने बताया कि झंडे की रस्म से लेकर बड़े कुल की रस्म तक 145 संदिग्ध और जेब तराश को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल चोरों और अन्य सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details