राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Budget 2021 को लेकर अजमेर वासियों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया - Rajasthan latest news

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी को अपने तीसरे कार्यकाल का तीसरा बजट पेश किया. बजट को लेकर हर कोई यहीं कहता हुआ नजर आया कि यह बजट उपचुनावों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. वहीं अजमेर वासियों ने राजस्थान बजट 2021 पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है.

अजमेर हिंदी न्यूज, Rajasthan Budget 2021
राजस्थान बजट 2021 को लेकर अजमेर वासियों की प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 25, 2021, 10:17 AM IST

अजमेर. राजस्थान सरकार की ओर इस साल का बजट 2021 प्रस्तुत कर दिया गया है. विधानसभा में प्रस्तुत हुए इस बजट को लेकर प्रदेशवासियों में बहुत सी आशाएं थी. बजट के प्रस्तुत होने के बाद अजमेर शहर में भी बजट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया लोगों ने दी. कुछ लोगों ने इस बजट का स्वागत करते हुए इससे एक अच्छा बजट बताया. वहीं कुछ लोग इस बजट को नाकाम और निराशाजनक बता रहे हैं.

राजस्थान बजट 2021 को लेकर अजमेर वासियों की प्रतिक्रिया

मीडिया से भी बातचीत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री विकास गोरा ने इस बजट को सिर्फ बातों से परिपूर्ण बताया. उनका कहना है कि सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में सिर्फ बातें ही किए हैं. इस बार भी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल कॉलेज कैंपस योगा कैंपस आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने का वादा तो किया है लेकिन सभी जानते हैं कि सरकार विद्यार्थी हित में काम नहीं कर रही है.

मदार गेट के व्यवसाई उदय गुप्ता ने इस बजट का स्वागत करते हुए इसे एक संतुष्टि जनक बजट बताया है. उनका कहना है कि यदि इस बजट में शामिल सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाता है. यह बजट प्रदेश के हित में साबित होगा उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बजट में हर एक चक्कर का ध्यान रखा है. वहीं मेडिकल सेक्टर में ट्रॉमा सेंटर के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट देने के साथ ही दुर्घटना बीमा को 5 लाख रुपये तक टेक्स फ्री कर दिया है. वहीं यदि कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना पीड़ित को अस्पताल पहुंचा है तो सरकार की ओर उस व्यक्ति को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा जोकि सराहनीय है.

राजस्थान बजट 2021 को लेकर अजमेर वासियों ने क्या कहा जानिए

यह भी पढ़ें.Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत

जीसीए के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान में इस बजट का स्वागत करते हुए इस बजट को छात्र वर्ग के लिए अमृत दायक बजट बताया है. फरहान ने कहा कि सरकार ने विद्यार्थी हित को ध्यान में रखते हुए प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज का किराया माफ कर दिया 50 हजार से अधिक भर्तियों को शामिल कर बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया है. जिससे छात्र वर्ग में खुशी की लहर है. वहीं सरकार की ओर 5 हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव में 12 सौ से अधिक महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है, जो कि ग्रामीण बैंक से संबंधित छात्रों के लिए एक उत्साहजनक खोजना है.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Budget 2021: CM गहलोत ने बजट भाषण में विपक्ष की ली चुटकी, कहा- हम 56 नहीं 60 इंच रखते हैं सीना

शहर के उपमहापौर नीरज जैन ने इस बजट को हताशा और निराशा पूर्ण बजट बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने तीसरे बजट में सभी पुरानी योजनाओं को वापस परोस दिया है. किसान युवा और महिलाओं के लिए यह बजट खास तौर पर निराशाजनक रहा है. 27 लाख युवा बेरोजगारी भत्ते से वंचित हैं. अजमेर के लिए सरकार की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. इसीलिए अजमेर के लिए इस बजट को निराशाजनक कहना गलत नहीं है. सरकार ने अजमेर में अस्पताल निर्माण की बात कही है, जो कि सिर्फ एक जुमला है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अजमेर में पहले से ही अस्पताल के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम करवाया जा रहा है.

अजमेर को लेकर राज्य सरकार की ओर से कोई नई घोषणा नहीं की गई है. वहीं अगर महंगाई की बात की जाए तो पेट्रोल डीजल के दाम सबसे ज्यादा राजस्थान में है. यहां भी राजस्थान सरकार ने प्रदेशवासियों को निराश करते हुए पेट्रोल डीजल पर से वैट कम नहीं किया है. इसीलिए यह बजट प्रदेश वासियों के लिए पूरी तरह से निराशाजनक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details