राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुशांत केस में निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे CBI : करणी सेना - अजमेर पहुंचे महिपाल सिंह

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना मंगलवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में कहा कि सीबीआई निष्पक्ष रूप से इस मामलें में कार्रवाई करे.

महिपाल सिंह का बयान, Mahipal Singh's statement
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना

By

Published : Sep 1, 2020, 5:41 PM IST

अजमेर. प्रदेश में करणी सेना के संगठन का विस्तार कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना मंगलवार को अजमेर पहुंचे. वहीं, उनकी तरफ से सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई से निष्पक्ष जांच की मांग की गई है.

सुशांत मौत मामले में सीबीआई से कि निष्पक्ष जांच की मांग

एक दिवसीय प्रवास पर आए महिपाल सिंह ने बॉलीवुड में युवाओं को अपना शिकार बनाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. करणी सेना की स्थानीय इकाई के नए संगठन के लिए अजमेर आए सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह मामले में वर्तमान बॉलीवुड के हालातों को चिंताजनक बताया.

पढ़ेंःGDP में भारी गिरावट पर बोले विवेक बंसल, 'ठोस कदम न उठाए तो बदतर होंगे हालात'

इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि करणी सेना मामले में निष्पक्ष जांच के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर मांग करती है. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मकराना ने कहा कि मुंबई के कुछ प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत को बैन कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details