राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में सरकार के आदेशों की उड़ाई धज्जियां, गोटा फैक्ट्री में एक साथ काम रहे थे 23 मजदूर

कोरोना वायरस का संक्रमण बड़े ही तेजी से देश में फैल रहा है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. वहीं सोमवार को अजमेर में मकान के अंदर 2 फैक्ट्रियां संचालित थी. जिसमे करीब 23 मजदूर एक साथ कार्य कर रहे थे.

लॉक डाउन में फैक्ट्रियां संचालित, Factories operated in lock down
LOCK DOWN का खुलेआम उल्लघंन

By

Published : Apr 6, 2020, 9:03 PM IST

अजमेर. पूरे देशभर में कोरोना वायरस की महामारी का दौर जारी है. उसी को देखते हुए प्रदेश भर में 21 दिन का लॉकडाउन है, लेकिन अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में खुलेआम उल्लंघन करने का मामला सामने आया है.

जानकारी के अनुसार नौसर क्षेत्र में मकान के अंदर 2 फैक्ट्रियां संचालित थी. जो खुलेआम लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए कार्य कर रही थी. क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना और गश्त के दौरान जानकारी मिली कि नौसर घाटी क्षेत्र में प्रदेशभर में लॉक डाउन के बाद भी 2 फैक्ट्रियां संचालित है.

गोटा फैक्ट्री में एक साथ 23 मजदूर कर रहे थे काम

पढ़ेंःपूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका

ऐसे में मौके पर जाकर देखा तो 2 गोटा फैक्ट्री संचालित थी. जिसमें काफी मजदूर एक साथ कार्य कर रहे थे. सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. वहीं फैक्ट्री में 23 मजदूर एक साथ कार्य कर रहे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी मजदूरों को वहां से निकालकर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके पर दो अलग-अलग लोगों के नाम से गोटा फैक्ट्री संचालित थी. जिसमें बंद के दौरान भी लगातार कार्य हो रहा था.

पढ़ेंःSpecial: परिवार बार-बार फोन कर कहता है, 'सावधान रहो'....कोरोना से सीधी जंग में शामिल ये रियल हीरो

LOCK DOWN और धारा 144 की खुलेआम उड़ी धज्जियां

जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन और धारा 144 को लागू किया गया है. जिसके बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है. लोगों को घर में रहने की बार-बार हिदायत दी जा रही है. इसके साथ यह भी बोला जा रहा है कि लोग एक दूसरे के संपर्क में ना आए और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. जिसके बाद भी एक मकान में खुलेआम गोटा फैक्ट्री को संचालित किया जा रहा था. जिसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details