अजमेर.स्वाइन फ्लू को लेकर ईटीवी भारत की मुहिम के तहत आयुर्वेद विभाग के रसायन शाला के पूर्व प्रबंधक वैद्य सुंदरलाल से आयुर्वेद में स्वाइन फ्लू के इलाज और देसी नुस्खों के बारे में बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में स्वाइन फ्लू का इलाज है और कुछ देसी नुस्खे अपनाने से व्यक्ति को स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी लग ही नहीं सकती.
ईटीवी भारत की स्वाइन फ्लू के खिलाफ मुहिम में आयुर्वेद विभाग के रसायन शाला के पूर्व प्रबंधक रहे सुंदरलाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू का इलाज रोगी की परिस्थितियों के अनुसार आयुर्वेद पद्धति से किया जाता है. स्वाइन फ्लू बीमारी से निजात पाने के लिए कारगर दवाइयों के बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पहले स्वाइन फ्लू बीमारी थी ही नहीं. इसका कारण यह था कि लोगों में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता थी. व्यक्ति में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता हो तो उसे कोई रोग नहीं लग सकता. स्वाइन फ्लू के मामले में भी कुछ ऐसा ही है. जिन लोगों में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, उन्हें स्वाइन फ्लू या अन्य रोग होते हैं. इसके लिए व्यक्ति खुद आयुर्वेद के नुस्खे अपनाकर खुद में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करे. इसकी शुरुआत बाल्यकाल से ही होनी चाहिए.