अजमेर.क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल की दीवार बारिश के कारण ढह गई और दीवार गिरने से वहां खड़ी एक कार उसकी चपेट में आ गई. गनीमत यह रही कि जो दीवार गिरी और उस समय विद्यालय खुला हुआ नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था.
अजमेर में बारिश और तेज आंधी, कहीं गिरे पेड़ तो कहीं दीवारें - wall
अजमेर शहर में रात से ही बारिश का दौर जारी है. मानसून ने भी अब अपनी दस्तक पूरी तरीके से दे दी है. बारिश के लगातार होने से पूरे शहर में किसी के चेहरे पर मुस्कान है तो कहीं पर हादसों की वजह भी बन रही है.
इस विद्यालय की जर्जर अवस्था को पहले भी बताया गया था और नगर निगम को भी इसके बारे में चेताया गया था. मगर इमारत पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करने पर शुक्रवार को हादसा हो गया. अब इसका जिम्मेदार कौन होगा यह तो भगवान ही जाने.
तेज बरसात के चलते साथ में तेज हवाएं भी चल रही है, जिस कारण से अजमेर के जयपुर रोड मार्ग पर सोफिया स्कूल के बाहर तीन पेड़ अचानक सड़क पर गिर गए. जिसके चलते पूरा रास्ता अवरुद्ध हो गया. पेड़ जिस समय गिरा था, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. अचानक तेज आंधी और बारिश के साथ तीनों पेड़ जमीन से उखड़ कर नीचे गिर गए. वहीं बारिश कहीं लोगों के लिए आफत बनी तो कहीं के चेहरों पर मुस्कान नजर आई.