अजमेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अजमेर में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं. यह सिलेंडर अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में उपलब्ध होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में कोरोना संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की ओर से अजमेर को यह सिलेंडर भिजवाए गए हैं. डॉ शर्मा के निर्देश पर जयपुर से यह सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं. यह सिलेंडर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की ऑक्सीजन आपूर्ति के काम आएंगे.
चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने जयपुर से भिजवाए 800 ऑक्सीजन सिलेंडर,अजमेर में जेएलएन को उपलब्ध होंगे
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि अजमेर में कोरोना संक्रमित रोगियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की ओर से अजमेर को यह सिलेंडर भिजवाए गए हैं.
डॉ. सोनी ने बताया कि चिकित्सा मंत्री की ओर से निरंतर आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन सप्लाई के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि अजमेर जेएलएन अस्पताल में मरीजों का दबाव बढ़ रहा है. इसलिए मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति पर्याप्त हो सके. इसलिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अपने गृह जिले अजमेर में 800 ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाए हैं.
क्या है 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19'
राजस्थान में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे देखते हुए रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में 'चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19' (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जायेगी. प्रदेश का कोई भी व्यक्ति 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर कोरोना संबंधित समस्या बता सकता है. हेल्प डेस्क का प्रभारी डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला, निदेशक (आरसीएच) को बनाया गया है.