राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: परेशान ग्राम पंचायत सहायकों का प्रदर्शन, 5 माह से नहीं मिला वेतन - ajmer news

अजमेर में 800 से ज्यादा ग्राम पंचायत सहायकों को 5 माह से मानदेय न मिलने पर जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान उन्होंने वेतन बढ़ाने की भी मांग की है.

जिला कलेक्टर को ज्ञापन, Memorandum to district collector

By

Published : Oct 9, 2019, 11:33 PM IST

अजमेर.जिले में 824 ग्राम पंचायत सहायकों ने बुधवार को सीएम के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. यह ज्ञापन ग्राम पंचायत सहायकों ने पिछले 5 महीने से मानदेय न मिलने पर दिया है.

ग्राम पंचायत सहायकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बात दें कि, अजमेर जिला मुख्यालय के बाहर लामबंद हुए ग्राम पंचायत सहायक 5 माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान हैं. ग्राम पंचायत सहायक को 6 हजार अल्प वेतन पर वसुंधरा सरकार ने लगाया था. इसके साल भर बाद ही पंचायत सहायकों के एक वर्ष की संविदा अवधि समाप्त होने पर उनके रोजगार पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. बाद में सरकार ने पंचायत सहायकों की अवधि का विस्तार कर दिया.

पढ़ें. निकाय प्रमुखों के चुनाव पर बोले सीएम...कहा- धारीवाल कमेटी जल्द करेगी फैसला

वर्तमान में अब ग्राम पंचायत सहायकों को 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. ग्राम पंचायत सहायकों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही विकट हो गई है. उन्होंने कहा कि पंचायत सहायकों ने सरकार से 5 माह का वेतन देने और सम्मानजनक वेतन बढ़ोत्तरी किए जाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि दीपावली से पहले उन्हें वेतन नहीं दिया गया तो प्रदेश के 27 हजार ग्राम पंचायत सहायकों की दीपावली काली रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details