अजमेर. अजमेर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं कर्मचारियों का रोष सरकार के नए आदेश को लेकर था. वहीं महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रत्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों ने कोरोना माहमारी के बीच अपना पूरा योगदान दिया और 15 दिन का वेतन भी कटवाया है.
वहीं अब सरकार ने आदेश जारी कर कर्मचारियों की हर महा 1 दिन की तनख्वाह काटने का भी फरमान सुना दिया है, जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. वहीं महासंघ ने कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की है कि यदि सरकार आदेश को वापस नहीं लेती तो कर्मचारियों उग्र आंदोलन करेंगे.