राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कर्मचारी महासंघ ने दिखाई राज्य सरकार को आंख, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी - आंदोलन की चेतावनी

अजमेर कर्मचारी महासंघ ने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. इनका कहना है कि सरकार ने आदेश जारी कर कर्मचारियों की हर महा 1 दिन की तनख्वाह काटने का भी फरमान सुना दिया है, जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. इस दौरान महासंघ ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर आदेश को वापस लेने की मांग की है. वहीं मांग नहीं पूरी होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Ajmer news, Employees Federation, protest
कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 1, 2020, 10:12 AM IST

अजमेर. अजमेर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है. वहीं कर्मचारियों का रोष सरकार के नए आदेश को लेकर था. वहीं महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रत्नू ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों ने कोरोना माहमारी के बीच अपना पूरा योगदान दिया और 15 दिन का वेतन भी कटवाया है.

कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वहीं अब सरकार ने आदेश जारी कर कर्मचारियों की हर महा 1 दिन की तनख्वाह काटने का भी फरमान सुना दिया है, जिससे कर्मचारियों में काफी नाराजगी है. वहीं महासंघ ने कर्मचारियों के विरोध को देखते हुए जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द उक्त आदेश को वापस लेने की मांग की है कि यदि सरकार आदेश को वापस नहीं लेती तो कर्मचारियों उग्र आंदोलन करेंगे.

यह भी पढ़ें-Special: अजमेर में आवारा श्वान बढ़ा रहे परेशानी, नगर निगम से कहना बेमानी

महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रत्नू ने कहा कि कर्मचारियों के सब्र की परीक्षा सरकार ना ले नहीं तो उन्हें उनका विरोध झेलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी हमेशा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करता है, लेकिन सरकार है कि उनके हितों पर कुठाराघात करना चाह रही है, जो कर्मचारी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details