अजमेर. मंगलवार को ईद का पर्व हर्षोल्लास और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ मनाया (EID celebrated in Ajmer) गया. ईद के पर्व पर केसरगंज स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने ईद की मुख्य नमाज अदा की. शहर काजी तौसीफ अहमद सिद्दकी की इमामत में हजारों नमाजियों ने नमाज अदा कर मुल्क में अमन, खुशहाली एवं भाईचारे के लिए दुआ मांगी. नमाज के बाद ईदगाह के बाहर गंगा जमुनी तहजीब भी साकार होती हुई नजर आई.
सांप्रदायिक सद्भाव की नगरी अजमेर में ईद की खुशियां दुगनी हो गई जब ईदगाह में नमाज के बाद विभिन्न धर्मों और राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक दोनों के लोगों ने नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी. ईदगाह से नमाज के बाद बाहर निकलते मुस्लिम समुदाय के लोगों पर फूल बरसाए गए. भाईचारे के इस माहौल में गंगा जमुनी तहजीब साकार होती हुई नजर आई. जहां विभिन्न धर्मों के लोगों ने ईद की मुबारकबाद मुस्लिम समुदाय के लोगों को दी. वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अक्षय तृतीया की बधाई और शुभकामनाएं हिंदू धर्म के लोगों को दी.
पढ़ें:प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जा रही ईद: ईदगाहों, मस्जिदों, दरगाहों में पढ़ी गई विशेष नमाज
सुबह 8 बजे से ही नमाजियों का ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गया था. ईदगाह परिसर से नमाजियों की कतारें कैसरगंज गोल चक्र के दोनों और पहुंच गई. मुस्लिम समुदाय के लोगों में इस बार ईद को लेकर दुगना उत्साह दिखाई दिया. दरअसल कोरोना की वजह से सामूहिक रूप से ईद की खुशियां और एक साथ नमाज अदा लोग नहीं कर पा रहे थे. 2 वर्ष बाद यह अवसर आया था. नमाज में शामिल हजारों नमाजियों ने खुदा के आगे अपना सिर झुकाया. नमाज के बाद मुल्क और सूबे में अमन, भाईचारा और खुशहाली की दुआ मांगी गई. बाद में लोगों ने एक दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी.
राजनैतिक और गैर-राजनीतिक दलों ने दी मुबारकबाद:नमाज के बाद कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मुबारकबाद देने के लिए ईदगाह के बाहर मौजूद थे. इस दौरान सर्व धर्म मैत्री संघ से जुड़े विभिन्न धर्मों के लोग भी मौजूद रहे. हमेशा की तरह बीजेपी नेता नजर नहीं आए. वहीं इस बार कांग्रेस के स्थानीय कद्दावर नेता भी नजर नहीं आए. शहर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नमाजियों को मुबारकबाद दी. वहीं आम आदमी पार्टी की संभाग अध्यक्ष कीर्ति शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों का इस्तकबाल कर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी.
पढ़ें:ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती आज, CM ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
यह मोहब्बत और सौहार्द सदा कायम रहे:स्थानीय आरिफ हुसैन ने कहा कि देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रमजान के 30 दिन रोजे रखकर इबादत की है और आज रोजेदारों के लिए यह ईद खुशियां लेकर आई है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान विभिन्न धर्मों का एक गुलदस्ता है. अजमेर में सभी मजहब के लोग ईदगाह के बाहर मौजूद हैं. हिंदुस्तान में अमन चैन खुशहाली और भाईचारा रहे, यह सभी ने दुआ मांगी है. स्थानीय एम अकबर ने कहा कि सभी मजहब के लोग आपस में मिलकर एक दूसरे का त्यौहार मनाते आए हैं. ईद के मुबारक मौके पर भी यहां सांप्रदायिक सद्भाव का वातावरण दिखाई दे रहा है. उन्होंने बताया कि 2 वर्षों से सामूहिक रूप से ईद की खुशियां लोग नहीं मना पा रहे थे. वहीं सामूहिक रूप से नमाज भी अदा नहीं कर पा रहे थे.
पढ़ें:ईद, परशुराम जयंती और आखातीज आज, पुलिस ने कसी कमर...ड्रोन कैमरा से होगी निगरानी
साम्प्रदायिक सद्भाव ही मुल्क की है ताकत: ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के दीवान जैनुअल आबेदीन चिश्ती के साहबजादे सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए विभिन्न धर्मों के लोग ईदगाह में मौजूद हैं. यही सांप्रदायिक सद्भाव देश की ताकत है. यह उन लोगों को करारा जवाब है जो अमन और मुल्क के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि कई धर्मों के त्योहार एक साथ एक ही दिन आए हैं. आज आखा तीज का भी शुभ दिन है. वैसे ही आज ईद का भी मुबारक दिन है. मुल्क में एकता और अखंडता कायम रहे.
पाली में लम्बी कतार में अदा की नमाज: पाली में ईद की नमाज लम्बी कतार में अदा की गई. शहर के मुख्य मार्गो को बंद कर दिया गया. पाली जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त, अतिरिक्त जिला कलक्टर, चंद्रभान सिंह भाटी, उप जिला मजिस्ट्रेट ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय आदि द्वारा मुस्लिम भाइयो को मुंह मिठा कराकर बधाई दी. मुस्लिम वक्फ कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद नागौरी ने बताया कि सुबह सभी मुस्लिम भाइयों ने एक लम्बी कतार में नमाज अदा की है.
ईदगाह मस्तान बाबा ईदगाह में मौलाना दानिश कफील ईदुल फितर की नमाज सुबह अदा की गई. ईदगाह चांद दिखने के बाद पेश इमाम मौलाना दानिश कफिल ने मुस्लिम समाज से मुखातिब होते हुए कहा कि अल्लाह ने अपने बंदों को रमजान उल मुबारक के एक महीने की इबादत का इनाम और इकराम के दिन के रूप में मोमिनो को इनाम दिया है. ईद के दिन हर मोमिन को अपने साथ ही पड़ोसियों की खुशियों का ख्याल रखना चाहिए, जिससे उनको किसी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े.