अजमेर. शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत तो है ही, पानी की सप्लाई का प्रेशर भी काफी कम आ रहा है. सप्लाई महज आधा घंटा ही दी जा रही है. पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. रामनगर क्षेत्र में पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं क्षेत्र में सड़क पर उतर आईं.
गर्मी के सीजन में पानी की खपत ज्यादा होती है. कोरोना महामारी के चलते जन अनुशासन पखवाड़ा आगे बढ़ा दिया गया है. लोग महामारी से बचने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं. लेकिन लोगों को घरों में पर्याप्त पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है. अजमेर उत्तर विधानसभा के रामनगर क्षेत्र में सवा महीने से अनियमित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान हैं. क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि पीएचईडी विभाग को कई बार शिकायत दिए जाने के बावजूद क्षेत्र में पेयजल सप्लाई को सुचारू नहीं किया गया है.
पूर्व में पीएचईडी के अधिकारी नए पंप लगाने का हवाला दे रहे थे. नए पंप लगाए जाने के बावजूद भी पानी की सप्लाई पूरी नहीं दी जा रही है. बल्कि 48 घंटे की बजाय 72 घंटे में पानी की सप्लाई दी जा रही है. क्षेत्र की महिलाओं ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लोग घरों में है इससे पानी की खपत और बढ़ गई है. क्षेत्र में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने की वजह से पानी के कैंपर पैसे देकर मंगवाने पड़ रहे हैं.