अजमेर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉक्टर रघु शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के कई बड़े अधिकारियों से बातचीत की. जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी सभागार में हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जोनल अधिकारी, सीएमएचओ सहित स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी शामिल रहे. डॉ. रघु शर्मा ने इस दौरान निरोगी राजस्थान योजना को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही.
जोनल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर माह में निरोगी राजस्थान योजना को शुरू किया जाना था. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस योजना में काफी डीले हो गया. लेकिन अब चिकित्सा मंत्री की इच्छा है कि जल्द से जल्दी इसे फिर से सुचारू किया जाए. उसके साथ ही पूरा फोकस इस योजना पर किया जाए.