राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पेंशनर्स का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित, 85 सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित

अजमेर में राजस्थान पेंशनर समाज का जिला स्तरीय वरिष्ठ जन सम्मान समारोह जनकपुरी में आयोजित हुआ. जिसमें जिले की 11 इकाइयों से जुड़े एक हजार से ज्यादा पेंशनर्स समारोह में सम्मिलित हुए.

85 senior citizens honored, ajmer news, अजमेर न्यूज
85 सीनियर सिटीजन हुए सम्मानित

By

Published : Dec 23, 2019, 7:51 PM IST

अजमेर. शहर में सोमवार को राजस्थान पेंशनर समाज का जिला स्तरीय वरिष्ठ जन सम्मान समारोह जनकपुरी में आयोजित हुआ. जिला स्तरीय सम्मान समारोह को लेकर पेंशनर्स में काफी उत्साह का माहौल रहा. समारोह में किशनगढ़, नसीराबाद, केकड़ी, सावर, भिनाय, सरवाड़, विजयनगर, पीसांगन, श्रीनगर और पुष्कर सहित 11 इकाइयों से जुड़े पेंशनर्स सम्मिलित हुए.

अजमेर में आयोजित हुआ पेंशनर्स का जिला स्तरीय सम्मान समारोह

बता दें कि समारोह में 80 की उम्र से ऊपर 85 वरिष्ठ जन और 15 श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्व मंडल में निबंधक आईएएस विनीता श्रीवास्तव मौजूद रहे. वहीं राजस्थान पेंशनर समाज के प्रांतीय अध्यक्ष श्री प्रेम शंकर सुमन, बांसवाड़ा जिले के जिला न्यायाधीश अजय शर्मा, जिला कोषाधिकारी नेहा शर्मा ने भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में शिरकत की.

पढ़ेंःजेएनवीयूः वेतन नहीं मिलने पर कर्मचारी और शिक्षकों का प्रदर्शन, पूर्व कुलपति भी पहुंचे धरने पर

उधर जिला पेंशन समाज के अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि वर्ष में एक बार होने वाले सम्मान समारोह में वरिष्ठ जन और श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मान देने के उद्देश्य से जिला स्तर पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह से पहले पेंशनर से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी जिले की 11 इकाइयों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. इनमें प्रमुख मांग पेंशनर्स की दवा के 1 वर्ष से अटके बिलों के भुगतान की रही.

पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा में देवनानी ने उठाया पेंशनर्स को दवाई नहीं मिलने का मामला, कही ये बात

वहीं अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा कि राजकीय सेवा में रहते हुए सरकार की हर योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने का सभी ने काम किया है ऐसे में सरकार को सेवानिवृत्ति के बाद उनके परिलाभों का ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि जिला स्तरीय सम्मान समारोह 17 दिसंबर को होना था, लेकिन प्रांत स्तरीय सम्मान समारोह होने की वजह से तारीख में बदलाव करके 23 दिसंबर को समारोह आयोजित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details