अजमेर.जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने साफ तौर पर हथियारों के साथ फोटो डालने या हथियारों का प्रदर्शन करने पर रोक लगाने के आदेश जारी कर रखें हैं, लेकिन एक शादी में जमकर फायरिंग करने और बारातियों की ओर से हथियार लहरा कर झूमने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस को तुरंत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए.
अजमेर के सावित्री चौराहा स्थित दाधीच वाटिका में एक शादी समारोह के दौरान फायरिंग और हथियारों के प्रदर्शन के वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां एक शख्स बिंदौरी के दौरान दूल्हे के पास खड़ा होकर रोड पर खुले आम कई बार हवा में फायरिंग करते हुए नजर आता है, तो वहीं कुछ लोग स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के पास हथियार लेकर फोटो खिंचवाते हैं. इतना ही नहीं डीजे की धुन पर कई लोग हथियार लहराकर झूमते हुए भी वीडियो में नजर आ रहे हैं.