राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में मसीह समाज ने उत्साह से मनाया प्रभु यीशु का जन्मदिन

मसीह समाज के लिए आज का दिन बहुत ही विशेष है. आज क्रिसमस के दिन मसीह समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. अजमेर में सभी प्राचीन चर्चाओं में प्रार्थना सभाएं हुई. वहीं लोगों ने प्रार्थना सभा के बाद देश और दुनिया में प्रेम और शांति के लिए प्रार्थना की.

अजमेर न्यूज, ajmer news
अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस का पर्व

By

Published : Dec 25, 2019, 7:02 PM IST

अजमेर.जिले में मसीह समाज ने क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया. लोगों ने अपने परिवार के साथ चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल हुए. इस दौरान चर्च में प्रभु यीशु की स्तुति एवं आराधना की गई. साथ ही मसीह समाज ने देश और दुनिया में प्रेम शांति और आनंद के लिए प्रार्थना की.

क्रिसमस पर्व के दिन शहर में सभी चर्च में शानदार सजावट की गई. आगरा गेट स्थित ऑप्शन मेमोरियल कैथ्रेडल चर्च सुबह से ही मसीह समाज के धर्मावलंबियों से आबाद रहा, नए कपड़ों में सजे-धजे लोग चर्च पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभु यीशु का आशीर्वाद लिया. इसके बाद एक दूसरे से गले लग कर क्रिसमस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी.

अजमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस का पर्व

प्रभु यीशु के जन्म दिवस को विशेष तरीके से मनाने को लेकर मसीह समाज के लोगों में काफी उत्साह का माहौल रहा चर्च में आराधना करने आई प्रीति चार्ल्स बताती है कि क्रिसमस के दिन की शुरुआत चर्च में आराधना के साथ की गई, जहां प्रभु यीशु की महिमा सुनी. इसके बाद समाज में एक दूसरे के साथ क्रिसमस की खुशियां बाटी क्रिसमस के पर्व को और खास बनाने के लिए घरों में पकवान बनाए गए हैं. स्थानीय कमलेश चार्ल्स बताती है कि चर्च में प्रार्थना सभा के बाद लोग एक दूसरे के घरों में जाएंगे और उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं और भेंट देंगे.

पढ़ें-अटल जयंती : 'सदैव अटल' पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

चर्च में प्रार्थना सभा के बाद गेट-टुगेदर का भी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लोगों ने रिश्तेदारों एवं समाज के अन्य लोगों के बीच प्रेम और सद्भावना के साथ क्रिसमस पर्व की खुशियां बांटी. स्थानीय राकेश सैमुअल बताते हैं कि क्रिसमस का पर्व सभी के लिए खुशियां लेकर आता है. इस दिन प्रभु यीशु का जन्म संसार में व्याप्त पाप को खत्म करने के लिए हुआ था. इस दिन चर्चों में स्तुति एवं आराधना की गई.

वहीं सभी के लिए प्रार्थना की गई युवाओं में क्रिसमस को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. चर्च में अराधाना के बाद युवाओं में क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए घरों में विशेष आयोजन किए हैं. अब परिवार रिश्तेदार एवं दोस्तों के साथ युवा क्रिसमस पार्टी इंजॉय करने को लेकर उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details