अजमेर.शहर में ख्वाजा गरीब नवाज का 809वां उर्स चल रहा है. इस उर्स के दौरान हर कोई ख्वाजा साहब की दरगाह में अपने ख्वाहिशों की फेहरिस्त से लेकर दुआ करने आ रहा है. इसके साथ ही हर वर्ग के लोग ख्वाजा साहब के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं.
वहीं, गुरुवार को ख्वाजा साहब के दरबार में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से चादर पेश की जाएगी. सोनिया गांधी की चादर लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अजमेर आएंगे.
गौरतलब है कि बुधवार को वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से ख्वाजा साहब के दरबार में चादर और अकीदत के फूल पेश किए थे. वहीं, गुरुवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से चादर ख्वाजा के दरबार में पेश की जाएगी. ऐसे में सीएम के सिक्योरिटी दरगाह पहुंच चुकी है. इसके बाद सुरक्षा दल की ओर से पूरी दरगाह की सुरक्षा व्यवस्था की जांच बारीकी से की गई.