राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संवीक्षा करवाने वाले परीक्षार्थियों को अंक बढ़ाने का झांसा दे रहे ठगों के खिलाफ RBSE ने करवाया मामला दर्ज

संवीक्षा करवाने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल पर फोन कर नंबर बढ़ाने का झांसा देने वाले आरोपियों के खिलाफ राजस्थान माध्यमिक बोर्ड ने परीक्षार्थियों से मुकदमा दर्ज करवाया है. कुछ अज्ञात लोग परीक्षार्थियों को फोन कर नंबर बढ़वाने का झांसा दे रहे थे और इसके बदले में धनराशि की मांग कर रहे थे, बोर्ड को इसकी सूचना मिली थी.

RBSE, ajmer news
संवीक्षा करवाने वाले परीक्षार्थियों को अंक बढ़ाने का झांसा दे रहे ठगों के खिलाफ आरबीएससी ने करवाया मामला दर्ज

By

Published : Aug 31, 2020, 10:59 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों से पुनर्गणना (संवीक्षा) करवाने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल नंबर पर फोन कर अंक बढ़ाने का झांसा देने वालों के खिलाफ अजमेर के सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. बोर्ड को लगातार सूचना मिल रही है कुछ अज्ञात लोग संवीक्षा कराने वाले परीक्षार्थियों के मोबाइल पर फोन कर संपर्क कर फेल से पास करवाने एवं अंक बढ़ाने का झांसा दे रहे हैं और इस एवज में धनराशि की मांग कर रहे है.

इस संबंध में ठग अपना बैंक संबंधी खाता संख्या भी बता रहे हैं, ताकि कोई परीक्षार्थी अंक बढ़ाने के ठग के झांसे में फंस कर ठग के बैंक खाते में पैसा जमा करवा दे. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर संपर्क करके पास करवाने अथवा अंक बढ़ाने की बात कहता है तो परीक्षार्थी उनके झांसे में ना आएं. ऐसे में अज्ञात ठग की जानकारी नजदीकी पुलिस थाने को अवश्य दें. परीक्षार्थी बोर्ड के कंट्रोल रूम 0145 2632 866, 2632 867, 2632 8682632869 पर भी उस अज्ञात ठग के बारे में सूचित कर सकते हैं.

पढ़ें-शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 4 गिरफ्तार

इसके अलावा बोर्ड की ईमेल आईडी secy-boser-rj@nic.in पर भी मेल के जरिए सूचना दी जा सकती है. यदि कोई परीक्षार्थी ठग के झांसे में आकर उन्हें धनराशि देता है, ऐसे में परीक्षार्थी स्वयं उत्तरदायी होंगे. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने बोर्ड की शिकायत पर अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details