अजमेर.जिले में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा ने बुधवार को शंखनाद कर दिया है. चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री हरकिशन सोनगरा और पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विधानसभा वार प्रभारियों को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीदवारों के के साथ प्रभारी एवं भाजपा के पदाधिकारी चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं.
पढ़ें:पंचायत चुनाव: बहू को चुनाव जिताने के लिए मैदान में उतरीं 80 साल की 'दादी'
बता दें कि अजमेर में जिला परिषद की 32 वार्डों में और जिले की 11 पंचायत समितियों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव 23 नवंबर प्रथम चरण के होंगे. भाजपा ने रणनीति के अनुसार चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. वहीं, चुनाव प्रचार में भाजपा आक्रमक शैली में नजर आ रही है. कांग्रेस सरकार की विफलताओं को मुद्दा बनाकर भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं. साथ ही अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने के लिए विधायक भी चुनाव मैदान में उतर आए हैं.
अजमेर में भाजपा ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत पढ़ें:जैसलमेर: महंत प्रतापपुरी ने किया रोड शो, BJP के पक्ष में मतदान करने की अपील
भाजपा देहात के मीडिया प्रभारी मोहित जैन ने बताया कि जिले की सभी विधानसभाओं में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. स्थानीय मुद्दों के अलावा सरकार की विफलताओं को जनता के बीच भाजपा प्रत्याशी लेकर जा रहे हैं. मोहित जैन का कहना है कि जिला परिषद में फिर से भाजपा का बोर्ड बनेगा, वहीं जिले की 11 पंचायत समितियों में भाजपा के प्रधान जीतकर आएंगे.