अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खतरा बना हुआ है, तो वहीं राजस्थान के अजमेर में भी लगातार कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के निवास स्थान से कुछ दूरी पर बने शेल्टर होम में 2 संक्रमित व्यक्ति सामने आए हैं, जिससे अजमेर में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 106 तक पहुंच चुका है.
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़े के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं शेल्टर होम में रखे लोगों में संक्रमण का बढ़ता ही जा रहा हैं. अब ऐसे में अगर लगातार ऐसे ही आंकड़ा बढ़ता रहा, तो बड़ी समस्या सामने आ सकती है. जवाहर स्कूल में बने शेल्टर होम में लगभग 150 से 200 लोगों को रखा गया है, जिसमें से देर रात दो लोग संक्रमित पाए गए हैं. सीएमएचओ के के सोनी के अनुसार शेल्टर होम में अधिकतर खानाबदोश उन लोगों को रखा गया है जो, श्रमिक हैं और वह लोग धाम के चलते अजमेर में फंस गए है. ऐसे में उन लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है.