अजमेर.सटोरियों की सूची बनाकर उसमें बीजेपी पार्षद भारती श्रीवास्तव का नाम शामिल कर सूची को सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले से नगर निगम के पार्षदों में रोष व्याप्त है. नगर निगम के समस्त कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद लामबंद होकर एसपी कार्यालय (Ajmer Councilor reached SP office) पहुंचे, जहां पार्षदों ने सोशल मीडिया पर वायरल सटोरियों (Viral Ajmer bookies list) की सूची में पार्षद भारती श्रीवास्तव का नाम डालने वाले व्यक्ति को 72 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की है.
एसपी विकास शर्मा से मिलने पहुंचे समस्त कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों ने एसपी को मामले की जानकारी दी. अजमेर नगर निगम के डिप्टी मेयर नीरज जैन ने बताया कि सोशल मीडिया पर सटोरियों की एक सूची जारी हो रही है, जिसमें बीजेपी पार्षद भारती श्रीवास्तव का नाम भी अज्ञात व्यक्ति ने डाल रखा है. इससे उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है. भारती श्रीवास्तव अपने वार्ड में ही नहीं, बल्कि शहर की राजनीति में भी काफी लोकप्रिय हैं.
अजमेर के पार्षद एसपी ऑफिस पहुंचे भारती श्रीवास्तव तीसरी बार पार्षद हैं. वहीं, भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी है. समाज सेवा के कार्यों में भारतीय श्रीवास्तव तत्पर रहती है. किसी ने द्वेषता पूर्वक सटोरियों की सूची बनाकर उसमें भारती श्रीवास्तव नाम भी शामिल करके उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पार्षदों के लिए ही नहीं, बल्कि शहर के सभी प्रतिष्ठित लोगों के लिए यह चिंता का विषय है कि सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल किसी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए हो रहा है.
यह भी पढ़ें.First Omicron Case In Ajmer: अजमेर में मिला पहला ओमीक्रोन संक्रमित मरीज, 16 दिसम्बर को घाना से लौटा युवक
जैन ने कहा कि एसपी से पार्षदों ने सोशल मीडिया पर सूची वायरल करने वाले अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार करने की मांग की गई है. पार्षदों ने एसपी से आग्रह किया है कि पुलिस 72 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार करें. इसके बाद भी यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो सभी पार्षद मिलकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है. पार्षद भारती श्रीवास्तव सटोरियों की वायरल सूची में उनका नाम आने से काफी आहत है. श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने क्लॉक टावर थाना पुलिस में उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. जिसने सटोरियों की सूची में उनका नाम शामिल कर सूची को वायरल किया है.