राजस्थान

rajasthan

National Yoga Olympiad : राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अजमेर के छात्रों को प्रथम व तृतीय स्थान, रेलवे स्टेशन पर विजेताओं का किया स्वागत

By

Published : Jun 21, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 7:04 PM IST

18 से 20 जून तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अजमेर के स्टूडेंट्स की जूनियर और सीनियर बॉयज की टीमों ने पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया (Ajmer students ranked first and third at National Yoga Olympiad) है. इन विजेता स्टूडेंट्स के अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने स्वागत किया.

Ajmer students ranked first and third at National Yoga Olympiad
राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अजमेर के छात्रों को प्रथम व तृतीय स्थान, रेलवे स्टेशन पर विजेताओं का किया स्वागत

अजमेर. दिल्ली में 18 से 20 जून को आयोजित राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेने वाली टीमों में अजमेर के जूनियर और सीनियर बॉयज की टीम ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. दिल्ली से ट्रेन से अजमेर पहुंचने पर अभिभावकों एवं शिक्षकों ने रेलवे स्टेशन पर बच्चों का अभिनंदन किया और उन्हें मुंह मीठा कराकर बधाई (National Yoga Olympiad students welcomed in Ajmer) दी.

दिल्ली में 2014 से हर वर्ष राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ओर से राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार 18 से 20 जून को राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन किया गया. देशभर से 630 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया था. इनमें हर राज्य की एक टीम, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय, सीबीएसई से संबद्ध स्कूल और चारों डेमोंसट्रेशन मल्टीपरपज स्कूल की टीमों ने भाग लिया था. अजमेर की सीनियर बॉयज एवं गर्ल्स और जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स की टीमों ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लिया था. इनमें डेमिस्ट्रेशन स्कूल के जूनियर बॉयज ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं जूनियर बॉयज की टीम को प्रतियोगिता में तृतीय स्थान मिला है.

अजमेर रेलवे स्टेशन पर योग ओलंपियाड विजेताओं का स्वागत...

पढ़ें:International Yoga Day 2022: प्रदेश सरकार का जयपुर में नहीं दिखा नुमाइंदा, केन्द्रीय मंत्री बोले- इन्हें योग की जरूरत

विश्व योग दिवस पर अजमेर के लिए गर्व की बात: डेमोस्ट्रेशन मल्टीपर्पज स्कूल के पीजीटी शिक्षक गुमान सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ग में चार विद्यार्थी शामिल थे. उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस पर यह गौरव की बात है कि बच्चों ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में अजमेर का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया था. उन्होंने कहा कि इस कामयाबी से अन्य बच्चों को भी निरोगी रहने के लिए योग अपनाने की प्रेरणा मिलेगी. जूनियर बॉयज टीम से हर्ष चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त करने की खुशी है. लेकिन इससे ज्यादा वहां योग के बारे में काफी कुछ सीखने को भी मिला है. उन्होंने बताया कि गरुड़ासन, धनुरासन, गोमुखासन, योग मुद्रासन सहित कई तरह के योग करने के साथ ही प्राणायाम किया.

Last Updated : Jun 21, 2022, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details