राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मादक पदार्थ तस्करों से संलिप्त पर होगी सख्त कार्रवाई, अधिकारियों संग हुई बैठक

अजमेर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने क्राइम मीटिंग में जिला पुलिस को जिले के घोषित टॉप 10 अपराधियों को पकड़ने का टास्क दिया है. उन्होंने आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर अजमेर जिले के दस इनामी वांछित अपराधियों और माफियाओं को पकड़ने के निर्देश दिए हैं . वहीं पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मादक पदार्थ के तस्करों में संलिप्तता पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
अजमेर में क्राइम बैठक

By

Published : Feb 5, 2021, 2:26 PM IST

अजमेर.पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने क्राइम मीटिंग में जिला पुलिस को जिले के घोषित टॉप- 10 अपराधियों को पकड़ने का टास्क दिया है. उन्होंने आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर अजमेर के दस इनामी वांछित अपराधियों और माफियाओं को पकड़ने के निर्देश दिए हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की मादक पदार्थ के तस्करों में संलिप्तता पर सख्त कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक शर्मा ने क्राइम मीटिंग लेते हुए महिला, बच्चों और कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के साथ आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश और त्वरित अनुसंधान करने के भी निर्देश दिए हैं. वहीं, उन्होंने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पेंडेंसी 10 प्रतिशत से कम लाने पर जोर दिया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने उपखंड तहसील मुख्यालय तक सुगम यातायात उपलब्ध करवाने और वांछित अपराधी जिला बदर कराने के लिए गुंडा एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अवैध शराब के खिलाफ आबकारी अधिनियम 3/25 आर्म्स एक्ट ऑपरेशन मिलावट में कार्रवाई बढ़ाने पर भी जोर दिया है. आगामी दिनों में मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए हैं. बैठक में महानिरीक्षक अजमेर रेंज सेंगाथिर भी पहुंचे. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी थाना प्रभारी भी मौजूद रहें.

यह भी पढ़ें:धौलपुर-भरतपुर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की सरकार के साथ बैठक, मुकदमे वापस लेने और भर्ती प्रक्रिया में नियमों की पालना का दिया आश्वासन

स्वच्छता थानों का होगा चयन

पुलिस कप्तान ने थाने में स्वच्छ वातावरण के लिए साफ सफाई पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर स्वच्छता का चयन किया जायगा. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त पाए गए अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. क्राइम बैठक में जिले के सहायक निदेशक अभियोजन के दौरान कमियों को दूर करने के लिए प्रभावी कार्य प्रणाली में उच्च गुणवत्ता के साथ अभियोग में कार्रवाई के सुझाव भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details