राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र करने के दिए निर्देश - Public Relations

अजमेर में जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश दिए...

अजमेरः जिला कलक्टर ने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

By

Published : Jun 13, 2019, 8:37 PM IST

अजमेर . जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निपटाएं, जिससे आमजन को राहत मिल सके. वे गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के सभागार में आयोजित जिला जन अभियोग में सतर्कता समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. बैठक में 17 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा करके 7 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया.

अजमेरः जिला कलक्टर ने प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

बैठक में अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी मौजूद थे. बैठक में मसूदा पंचायत समिति के साथ ग्राम पंचायत शिखरानी के ग्राम सेवक की अनेक शिकायतों के कारण उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए. इस दौरान जिला कलक्टर ने जनसुनवाई करते हुए समस्या के निराकरण के निर्देश दिए. जनसुनवाई के दौरान 39 लोगों ने अपनी समस्याओं को बताया. इस पर कलक्टर ने मौके पर ही संबंधित अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details