अजमेर. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अजमेर नगर निगम प्रतिदिन रैली एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी और बाजारों में सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती से करवाने का मानस बना लिया है. दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं होने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना गाइडलाइन की पालना को लेकर होगी सख्ती कोरोना की दूसरी वैव से बचने के लिए सरकार और प्रशासन सचेत नजर आ रहे हैं. कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं मास्क नहीं लगा रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रहा जा रहा है. नगर निगम की उपायुक्त सीता वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. उन्होंने बताया कि लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान नगर निगम की ओर से जारी है.
पढ़ें:शौच के लिए गई नाबालिग के साथ जंगल में 4 दरिंदों ने किया गैंग रेप
वहीं अब बाजारों में कोरोना के लेकर सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती से पालना करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि नो मास्क नो एंट्री व्यापारिक प्रतिष्ठानों और दुकानों पर सुनिश्चित की जाएगी दुकानदार स्वयं मास्क लगाए एवं दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों और कार्मिकों की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं.
गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों और व्यापारियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी. दो बार चालान होने के बाद भी यदि कोई दुकानदार गाइडलाइन की पालना नहीं करता है तो 3 दिन के लिए उसकी दुकान या प्रतिष्ठान को सीज किया जाएगा. उपायुक्त सीता वर्मा ने अपील की है कि कोरोना महामारी को बढ़ने से रोकने के लिए लोग मास्क जरूर लगाएं और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले.
उन्होंने बताया कि शादी का सीजन भी आने वाला है नगर निगम की टीमें शादी समारोह पर भी कड़ी निगरानी रखेंगी. शादी समारोह में गाइडलाइन की पालना नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि फल, सब्जी, नाश्ते, चाय की थड़ी वालों के साथ पहले समझाइश की जाएगी. इसके बाद सख्ती की जाएगी. उन्होंने अपील की है कि 60 वर्ष से ऊपर की उम्र वाले लोगों को जिनकी कोई गंभीर बीमारियां नहीं है. ऐसे लोग चिकित्सीय परामर्श लेकर कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाएं.