राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: CSR स्कीम के तहत सब्जी और फल विक्रेताओं को नगर निगम बांटेगा कपड़े का थैला - कपड़े का थैला

अजमेर में नगर निगम की ओर से आगामी 15 दिनों के दौरान सीएसआर स्कीम के तहत सब्जी एवं फल विक्रेताओं को कपड़े का थैला बांटा जाएगा. इसके बाद भी सब्जी एवं फल बेचने वाले पॉलीथिन का उपयोग करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. यहां तक कि उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा.

Ajmer News, अजमेर नगर निगम, कपड़े का थैला
अजमेर नगर निगम बाटेगा कपड़े का थैला

By

Published : Sep 24, 2020, 4:16 PM IST

अजमेर. जिले में नगर निगम सीएसआर स्कीम के तहत सब्जी एवं फल विक्रेताओं को कपड़े का थैला बाटा जाएगा. इसके बाद भी सब्जी एवं फल बेचने वाले पॉलीथिन का उपयोग करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. यहां तक कि उनका सामान भी जब्त कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिनों में अजमेर नगर निगम की ये कार्रवाई को अमल में लाएगी.

अजमेर नगर निगम बाटेगा कपड़े का थैला

गौरतलब है कि पॉलीथिन पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम की टीमें लगातार कार्रवाई करती हैं. लेकिन, कार्रवाई के कुछ दिनों बाद ही बाजारों में पॉलिथीन का प्रचलन बढ़ जाता है. ऐसे में नगर निगम ने पॉलिथीन के खिलाफ नए तरीके से मुहिम चलाने जा रही है. शहर में फल एवं सब्जी विक्रेताओं को नगर निगम की ओर से नि:शुल्क कपड़े के थैले बाटे जाएंगे.

पढ़ें:नागौर करंट हादसे की उच्च स्तरीय जांच करेगी कमेटी, खींवसर थाना पुलिस की टीम गठित

अजमेर नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि सीएसआर स्कीम के तहत नगर निगम कपड़े के थैले बनवाने जा रहा है. रलावता ने बताया कि कई सब्जी एवं फल विक्रेता गरीब तबके के हैं. ऐसे में उन्हें कार्रवाई से नुकसान ना हो, इसलिए पहले उन्हें नि:शुल्क कपड़े के थैले वितरित किए जाएंगे. साथ ही उन्हें पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की हिदायत दी जाएगी. इसके बाद नगर निगम पॉलिथीन के खिलाफ मुहिम चलाएगी. इसके तहत सब्जी और फल विक्रेता पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम उनका सामान भी जब्त करेगी.

पढ़ें:जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई के पास से मिला मोबाइल

गौरतलब है कि फल एवं सब्जी विक्रेता पॉलिथीन का काफी ज्यादा उपयोग करते हैं. दरअसल, ग्राहक बिना थैले के फल एवं सब्जी विक्रेता के पास पहुंचते हैं. ऐसे में पॉलिथीन नहीं होने से ग्राहक लौट जाते हैं, जिससे उन्हें नुकसान होता है. ऐसे में पॉलिथीन रखना उनकी मजबूरी हो गया है. कपड़े का थैला पॉलिथीन से महंगा होता है, जिसे हर ग्राहक को नहीं दिया जा सकता. यही कारण है कि सब्जी और फल विक्रेताओं की मजबूरी को समझते हुए नगर निगम ने पहले उनके लिए कपड़े के थैले का इंतजाम किया है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details