राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर नगर निगम ने मानसून से पहले शुरू की नालों की सफाई, 70 नालों की पोकलेन मशीन से होगा काम

अजमेर नगर निगम द्वारा इस बार नालों की सफाई में बहुत देरी हुई है. लेकिन इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन 15 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई करने का दावा कर रहा है.

ajmer news,  rajasthan news,  etvbharat news,  अजमेर नगर निगम,  corona virus,  coronavirus in rajasthan,  Ajmer Municipal Corporation,  अजमेर में नालों की सफाई, अजमेर में लॉकडाउन
नालों की सफाई शुरू

By

Published : Jun 2, 2020, 4:55 PM IST

अजमेर.देशभर में कोरोना महामारी के कारण इस बार नगर निगम द्वारा नालों की सफाई में देरी हुई है. मानसून आने वाला है लेकिन अब तक नालों की सफाई का काम पूर्ण रूप से पूरा नहीं हो पाया है. वहीं स्थिति यह है कि नगर निगम की ओर से बड़े नालों की सफाई पोकलेन मशीन के जरिए की जाती है, तो छोटे नालों की सफाई मैनुअल तरीके से की जाती है. इसके बावजूद नगर निगम प्रशासन 15 जून तक शहर के सभी नालों की सफाई करने का दावा कर रहा है.

नगर निगम ने शुरू की नालों की सफाई

नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष मानसून से पहले नालों की सफाई करवाई ली जाती है जिससे बारिश का पानी शहर में जमा ना हो और आसानी से बाहर निकल चुके. जिसके लिए निगम स्तर पर और ठेकेदार के माध्यम से नालों की सफाई करवाने का कार्य शुरू हो जाता है हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते यह कार्य नहीं हो पाया और नालों की सफाई देरी से प्रारंभ हुई.

पढ़ेंःरिश्वतकांड ऑडियो टेप में खुलासा, समझौता कराने के लिए हुई थी बड़े अधिकारियों से डील

वहीं वर्तमान में आठों सर्किल में पोकलेन मशीन से नालों की सफाई का कार्य शुरू हो चुका है. जिसमें कुछ भागों में नालों की सफाई होने का दावा भी किया जा रहा है. साथ ही शहर के अंदरूनी क्षेत्र जहां पर मैनुअल सफाई की जाती है, उसकी अनुमति का इंतजार है. अनुमति मिलने के बाद उनकी सफाई भी शुरू की जाएगी. इस बार आनन-फानन में सफाई का कार्य किया जा रहा है.

70 नालों की पोकलेन मशीन के जरिए सफाई की जाएगी, तो वहीं 261 नाले ऐसे हैं, जिनकी मैनुअल तरीके से सफाई की जानी है. साथ ही आठ पोकलेन मशीन और 16 ट्रैक्टर के जरिए सफाई होनी है. जहां नालों की पोकलेन मशीन से सफाई पहले से शुरू कर दी जाती है, वहीं देरी होने पर नगर निगम ने 15 जून से पहले सभी नालों की सफाई करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details