अजमेर.कोरोना की बीमारी को हराने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया है. पहले चरण में जहां स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगाए गए तो वहीं दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरे चरण का उद्घाटन अजमेर में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सबसे पहले टीका लगवाकर किया.
उन्होंने मीडिया के जरिए फ्रंटलाइन वर्कर से अपील की है कि कोई भी टीका लगवाने से घबराए नहीं. यह पूर्णतया सुरक्षित है और इससे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने भी टीका लगवाया. उन्होंने भी वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगवाने की और कोरोना को हराने की अपील की.