राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर जिला कलेक्टर ने कोरोना का टीका लगवा कर दूसरे चरण का किया उद्घाटन

कोरोना की बीमारी को हराने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया है. पहले चरण में जहां स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगाए गए तो वहीं दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरे चरण का उद्घाटन अजमेर में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सबसे पहले टीका लगवाकर किया.

vaccination in Ajmer, vaccine given to Prakash Rajpurohit
अजमेर जिला कलेक्टर ने कोरोना का टीका लगवा कर दूसरे चरण का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 4, 2021, 4:58 PM IST

अजमेर.कोरोना की बीमारी को हराने के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन शुरू किया है. पहले चरण में जहां स्वास्थ्य कर्मियों के टीके लगाए गए तो वहीं दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स के कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. दूसरे चरण का उद्घाटन अजमेर में गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सबसे पहले टीका लगवाकर किया.

अजमेर जिला कलेक्टर ने कोरोना का टीका लगवा कर दूसरे चरण का किया उद्घाटन

उन्होंने मीडिया के जरिए फ्रंटलाइन वर्कर से अपील की है कि कोई भी टीका लगवाने से घबराए नहीं. यह पूर्णतया सुरक्षित है और इससे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद शर्मा ने भी टीका लगवाया. उन्होंने भी वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगवाने की और कोरोना को हराने की अपील की.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू कलेक्टर चेतन देवड़ा ने लगवाया पहला टीका

बता दें कि दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. पहले दिन राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें जिला कलेक्टर सहित अन्य ने पहले टीके लगवाए, जिससे कि किसी भी कार्मिक के मन में कोई भ्रम की स्थिति पैदा ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details