अजमेर. विद्युत वितरण निगम की ओर से बकाया बिल भुगतान के लिए रविवार से सख्ती शुरू कर दी जाएगी. बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे. इसके लिए प्रत्येक स्तर के अधिकारी को प्रतिदिन कनेक्शन काटने या राजस्व वसूली लाने का लक्ष्य सौंपा गया है. निगम के 2.30 लाख उपभोक्ताओं पर 808.74 करोड़ रूपए का भुगतान बकाया है. निगम 21 से 27 मार्च तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक वीएस भाटी ने डिस्कॉम की सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि 808 करोड़ 74 लाख 58 हजार 67 रुपए की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं. निगम का विशेष अभियान दिनांक 21 से 27 मार्च तक चलाया जाएगा.
बकायेदारों पर अजमेर डिस्कॉम सख्त यह भी पढ़ें-ऑफिस में झाड़ू-पोंछा करने वाली महिला का अश्लील वीडियो बनाकर 2 साल तक दुष्कर्म
भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के सभी मुख्य अभियंताओं से लेकर कनिष्ठ अभियंता तक एवं मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारियों एवं नोडल ऑफिसर्स को राजस्व वसूली करने के लिए प्रतिदिन के लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं. लक्ष्य के अनुसार मुख्य अभियंता, मुख्य लेखाधिकारी, वरिष्ठ लेखाधिकारी एवं अधीक्षण अभियंता को प्रतिदिन एक लाख से अधिक वाले 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साधना होगा एवं राजस्व वसूली करनी होगी. अधिशाषी अभियंता को 50 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं से, सहायक अभियंताओं को 20 हजार से अधिक बकाया वाले 10 उपभोक्ताओं से तथा शेष बचे उपभोक्ताओं से कनिष्ठ अभियंता प्रतिदिन 10 तथा नोडल अधिकारी को प्रतिदिन 5 उपभोक्ताओं से संपर्क साध कर राजस्व वसूली करनी होगी. इन लक्ष्यों को हर संभव पूर्ण करना है. बकाया राशि वसूली के अभियान में किसी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिल जमा नहीं कराने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे.
भाटी ने बताया कि पांच हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं में अजमेर जिला वृत्त से 5 हजार 359 उपभोक्ताओं पर 42 करोड़ 23 लाख, भीलवाड़ा वृत्त से 8 हजार 671 उपभोक्ताओं पर 42 करोड़ 71 लाख, नागौर वृत्त से 59 हजार 410 उपभोक्ताओं पर 255 करोड़ 76 लाख, अजमेर शहर वृत्त से 3 हजार 450 उपभोक्ताओं पर 29 करोड़ 37 लाख, सीकर वृत्त से 16 हजार 732 उपभोक्ताओं से 75 करोड़ 63 लाख, झुंझुनू वृत्त से 16 हजार 681 उपभोक्ताओं पर 71 करोड़ 68 लाख, उदयपुर वृत्त से 35 हजार 948 उपभोक्ताओं पर 73 करोड़, राजसमंद वृत्त से 5 हजार 493 उपभोक्ताओं पर 34 करोड़ 73 लाख, बांसवाड़ा वृत्त से 23 हजार 53 उपभोक्ताओं पर 36 करोड़ 64 लाख, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 33 हजार 315 उपभोक्ताओं पर 111 करोड़ 95 लाख, डूंगरपुर वृत्त से 4 हजार 448 उपभोक्ताओं पर 11 करोड़ 90 लाख और प्रतापगढ़ वृत्त से 17 हजार 942 उपभोक्ताओं पर 23 करोड़ 7 लाख रुपए बकाया है.
यह भी पढ़ें-जयपुर : एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए हाउसिंग बोर्ड का प्रोजेक्ट इंजीनियर गिरफ्तार
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के एक लाख 3 हजार 463 उपभोक्ता ऐसे है, जिन पर 5 हजार से 10 हजार रुपए का विद्युत बिल बकाया है, इन उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 73 करोड़ 45 लाख 55 हजार 715 रुपए का बकाया है. 63 हजार 670 उपभोक्ता ऐसे है, जिन पर 10 से 20 हजार रुपए का विद्युत बिल बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 88 करोड़ 69 लाख 35 हजार 989 रुपए का बकाया है. इसी तरह 36 हजार 639 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन पर 20 से 50 हजार रुपए का विद्युत बिल बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 111 करोड़ 68 लाख 56 हजार 740 रुपए का बकाया है. इसी प्रकार 12 हजार 699 ऐसे उपभोक्ता है, जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपए के विद्युत बिल बकाया है. ऐसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 89 करोड़ 34 लाख 77 हजार 815 रुपयों का बकाया है. निगम के 14 हजार 31 ऐसे उपभोक्ता है, जिन पर एक लाख रुपए से अधिक का बकाया है, ऐसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 445 करोड़ 56 लाख 31 हजार 808 रुपए का बकाया है.