अजमेर. कोरोना वायरस संदिग्धों की तलाश का काम बहुत तेजी के साथ चल रहा है. वहीं चिकित्सा विभाग ने अब उन तमाम खानाबदोश को भी चिन्हित किया है जो अभी तक जांच के दायरे में नहीं आ रहे थे. वहीं चिकित्सा विभाग की टीम ने ऐसे 35 खानाबदोश को चिन्हित कर सावित्री कन्या महाविद्यालय मे स्वास्थ्य संबंधित जांच की. हालांकि जांच में सभी फिट बताए जा रहे हैं.
सावित्री महाविद्यालय को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जहां लगभग 35 लोगों को रखा गया है. जिसमें से कुछ लोग कश्मीर, उत्तरप्रदेश और बांग्लादेश के रहने वाले हैं. वहीं चिकित्सकों की टीम ने यहां पर रह रहे सभी लोगों की जांच की है. जिसमें उनके थर्मल स्क्रीन के साथ ही, उनके शुगर, ब्लडप्रेशर की जांच भी की गई है. इस तरह से अन्य क्वारंटाइन केंद्रों पर भी स्वास्थ्य की जांच लगातार जारी है.