अजमेर. ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने राजस्थान में बढ़ रही आपराधिक और दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. महानगर मंत्री आसुराम डूकिया ने कहा कि भारत देश में राजस्थान ऐसी घटनाओं में प्रथम स्थान पर है तो वहीं, सरकार कानून व्यवस्था पर ध्यान नहीं दे रही है.
अजमेर में एबीवीपी का प्रदर्शन पढ़ें:जोधपुरः IPL मैच पर सट्टा लगाते आरोपी गिरफ्तार, 12.28 करोड़ का हिसाब जब्त
डूकिया ने कहा कि अजमेर जैसे शहर में भी आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है, सरकार को इसपर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. सरकार की लचर कार्यप्रणाली की वजह से ही अपराधियों में खौफ खत्म हो गया है.
AAP की राजस्थान महिला विंग रीलांच
आम आदमी पार्टी राजस्थान की महिला विंग के पुनर्गठन और रीलांच की रविवार को प्रदेश प्रभारी और सांसद संजय सिंह ने विधिवत घोषणा की. पार्टी ने महिला विंग की अध्यक्ष पार्टी की वरिष्ठ सदस्य कीर्ति पाठक को बनाया है. वहीं, सचिव की जिम्मेदारी जयपुर शहर अध्यक्ष चंद्रमुखी रेपसवाल को दी गई है. संजय सिंह ने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. महिलाओं को मुखर हो कर अपनी आवाज उठानी चाहिए. इसके लिए महिलाओं को सशक्त संगठन की जरूरत है.