अजमेर. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के साथ भीड़ गए. इंद्रप्रस्थ गैस कंपनी द्वारा दिए जा रहे अवैध गैस कनेक्शन को लेकर पिछले 3 दिनों से आप के कार्यकर्ता नगर निगम में धरना दे रहे हैं. शुक्रवार को धरने के दौरान जब आप कार्यकर्ता महापौर ब्रजलता हाडा को ज्ञापन देने पहुंचे तो भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों और आप कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई.
अजमेर: आप कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा-कांग्रेस के पार्षद भिड़े - आम आदमी पार्टी
अजमेर नगर निगम में आप कार्यकर्ताओं और भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों के बीच कहासुनी हो गई. आप कार्यकर्ता अवैध गैस कनेक्शनों को लेकर महापौर को ज्ञापन देने गए थे. तभी भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई और गाली गलौज हुई.
निगम कार्यालय में देखते ही देखते दोनों पक्ष भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई व गाली गलौज हुई. इतना ही नहीं एक पार्षद ने आप कार्यकर्ताओं को मारने के लिए कुर्सी तक उठा ली. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. आप जिला अध्यक्ष मीना त्यागी ने कहा कि इंद्रप्रस्थ गैस एजेंसी को लेकर 3 दिन से धरना दिया जा रहा था. महापौर ब्रजलता हाडा से मिलने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वह नहीं मिल रही थी. आज जब वह निगम पहुंचे तो आप कार्यकर्ताओं ने उन्हें ज्ञापन देना चाहा. इस दौरान महापौर ब्रजलता के पति डॉ. प्रियशील हाडा बीच में बोलने लगे.
आप का आरोप है कि जब कार्यकर्ताओं ने महापौर से बातचीत करना चाही तो यह बात उनके पति और भाजपा-कांग्रेस के पार्षदों को बुरी लग गई. कांग्रेस और भाजपा के पार्षद उनके कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और महापौर कक्ष से बाहर निकाल दिया. त्यागी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के कार्य शोभा नहीं देते हैं. आप किसी भी सूरत में चुप नहीं बैठेगी और गलत कार्यों खिलाफ अपनी आवाज उठाती रहेगी.