राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूर्य मंत्रित जैन प्रतिमाओं का निकाला गया भव्य शोभायात्रा, जैन समाज ने किया स्वागत

अजमेर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज की ओर से सूर्य मंत्रित जैन प्रतिमाओं का मंगलवार को शोभायात्रा निकाला गया, जिसमें महिलाएं कलश लेकर चल रही थी. इसके साथ ही समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे धर्म ध्वजा को लेकर जयघोष लगाते हुए आगे-आगे चल रहे थे.

ajmer news, अजमेर की खबर
सूर्य मंत्रित जैन प्रतिमाओं का निकाला गया भव्य शोभायात्रा

By

Published : Feb 4, 2020, 7:57 PM IST

अजमेर. शहर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज की ओर से सूर्य मंत्रित जैन प्रतिमाओं का मंगलवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें जैन समाज के लोग शोभायात्रा में बैंड- बाजे, ढोल -नगाड़े, घोड़े और रथ आगे-आगे चल रहे थे. इसके साथ ही समाज की महिलाएं, पुरुष और बच्चे धर्म ध्वजा को लेकर जयघोष लगाते हुए चल रहे थे.

सूर्य मंत्रित जैन प्रतिमाओं का निकाला गया भव्य शोभायात्रा

वहीं, शोभा यात्रा श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैसवाल जैन मंदिर से प्रारंभ होकर बाबू मोहल्ला, गोल चक्कर, लाल कोठी पड़ाव, कवंडसपुरा, मदार गेट, महावीर मार्केट, गांधी भवन, चूड़ी बाजार गोल प्याऊ, नया बाजार चौपड़, आगरा गेट, नसिया, बजरंग गढ़ चौराहा, सावित्री स्कूल होते हुए सिविल लाइन स्थित 1008 शांतिनाथ जिनालय पर पहुंची, जहां पर महिलाओं की ओर से मंगल कलश लेकर चल रही थी, जिसका सकल दिगंबर जैन समाज ने अगवानी की.

पढ़ें- अजमेर: आय से अधिक संपत्ति रखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर एसीबी रखेगी नजर

इसके बाद भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया, साथ ही महिलाओं ने रंगोली भी सजाई. जैन प्रतिमाओं का पंचकल्याणक इंदौर नगर में हुआ, जिसमें अजमेर के शांतिनाथ जिनालय सिविल लाइंस की प्रतिमाएं भी प्रतिष्ठित हुई थी, यह सभी प्रतिमाएं श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र लाल मंदिर स्थित जिनालय पर पहुंची. जिसका श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र में पहुंचने पर शांतिनाथ धर्मार्थ प्रन्यास ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों ने अगवानी की. इसके बाद प्रतिमाएं जिनशासन तीर्थ क्षेत्र से श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जयसवाल मंदिर केसरगंज पहुंची, जहां पर विधिनायक आदिनाथ भगवान के अभिषेक शांतिधारा मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details