अजमेर.शहर केअलवर गेट थाना पुलिस ने युवक के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने के मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अलवर गेट थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के अनुसार शनिवार को एक पीड़ित ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुंदन नगर में रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद युवक ने पीड़ित युवक को कुंदन नगर में बुलाया फिर साथ में चाय पिलाई. चाय पीने के बाद आरोपी युवक पीड़ित को घर छोड़ने की बात कहकर निकल गया.
पढ़ेंःजयपुर : विराटनगर में व्यापारी से लूट की घटना का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार
लेकिन आरोपी युवक उसे घर के बजाय कब्रिस्तान में ले गया. जहां पहले से चार युवक मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने पीड़ित के साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उस वीडियो को वायरल नहीं करने की धमकी देकर पीड़ित से 13 हजार भी ले लिए. जिसके बाद आरोपी और पैसे की मांग करने लगे. हालांकि किसी तरह से पीड़ित युवक आरोपियों के चंगुल से फरार हो गया.