राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः युवक से अश्लील हरकत का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

अजमेर शहर के अलवर गेट थाना पुलिस ने युवक के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने के मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर न्यूज, ajmer news, युवक से अश्लील हरकत, Indecent act with youth
ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2020, 9:01 PM IST

अजमेर.शहर केअलवर गेट थाना पुलिस ने युवक के साथ अश्लील हरकत कर वीडियो बनाने और ब्लैकमेलिंग करने के मामले का खुलासा करते हुए दो सगे भाइयों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अलवर गेट थाना अधिकारी मुकेश चौधरी के अनुसार शनिवार को एक पीड़ित ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुंदन नगर में रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हो गई. जिसके बाद युवक ने पीड़ित युवक को कुंदन नगर में बुलाया फिर साथ में चाय पिलाई. चाय पीने के बाद आरोपी युवक पीड़ित को घर छोड़ने की बात कहकर निकल गया.

ब्लैकमेल करने वाले 4 लोग गिरफ्तार

पढ़ेंःजयपुर : विराटनगर में व्यापारी से लूट की घटना का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

लेकिन आरोपी युवक उसे घर के बजाय कब्रिस्तान में ले गया. जहां पहले से चार युवक मौके पर मौजूद थे. जिन्होंने पीड़ित के साथ अश्लील हरकत की और उसका वीडियो भी बनाया. इसके बाद उस वीडियो को वायरल नहीं करने की धमकी देकर पीड़ित से 13 हजार भी ले लिए. जिसके बाद आरोपी और पैसे की मांग करने लगे. हालांकि किसी तरह से पीड़ित युवक आरोपियों के चंगुल से फरार हो गया.

पढ़ेंःबीकानेर : शराब ठेके पर आग लगाने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने में आकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चार आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए हैं.

करंट की चपेट में आने से युवती की मौत

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में सूर्य ग्रहण देखने के दौरान 15 वर्षीय किशोरी 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. परिजनों की माने तो 15 वर्षीय पुनीता सूर्य ग्रहण देखने के दौरान अचानक विद्युत लाइन की चपेट में आ गई. जिससे वह अचेत हो गई. जिसके बाद परिजन लड़की को जिला अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details