धौलपुर/करौली. लोकसभा क्षेत्र करौली- धौलपुर में बीजेपी प्रत्याशी की जीत लगभग तय है. यहां 21वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. मनोज राजोरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 84 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.
करौली-धौलपुर में भी खिला कमल...मनोज राजोरिया ने कांग्रेस का किया सूपड़ा साफ
करौली- धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद भाजपा ने राजस्थान में हर तरफ भाजपा ही भाजपा हो रही है.
दरअसल, करौली- धौलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है. यहां बीजेपी ने डॉ मनोज राजोरिया को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं कांगेस ने संजय जाटव को टिकट दिया है. यहां 21वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. डॉ. मनोज राजौरिया कांग्रेस प्रत्याशी संजय जाटव से 84 हजार से अधिक मतों से आगे हैं.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान राजोरिया ने कहा कि देश की जनता का जनादेश है. आमजन ने भाजपा की नीति नीतियों पर भरोसा किया है. नरेंद्र मोदी देश के फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनेंगे.