करौली. जिले के सपोटरा उपखंड क्षेत्र के गोरधनपुरा गांव में 4 माह पहले हुए मोंगिया हत्याकांड (mongia murder) का सपोटरा पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है.
थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौदा गजराज पाल के गोरधनपुरा गांव के किशना पुत्र अंबालाल मोगिया ने 19 फरवरी 2021 को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, जिसमें बताया गया कि उसका लड़का शंभू उर्फ मुकेश मोंगिया गोरधनपुरा गांव में खेती बाड़ी का काम करता था और रात को उसका लड़का सड़क किनारे मरा हुआ पड़ा मिला, जो शराब का नशा भी करता था.
यह भी पढ़ें-बाड़मेर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त...चालक गिरफ्तार
इस रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 04/2021 धारा 174 सीआरपीसी में दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को सौंपी गई थी. बाद में मन थानाधिकारी की ओर से इस मामले में घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मोबाइल फोरेंसिक यूनिट करौली को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराते हुए घटनास्थल के फोटोग्राफ प्राप्त किए गए. मृतक शंभू उर्फ मुकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद मामले की गहनता से जांच की गई.
इसके बाद प्रकरण संख्या 131/2021 धारा 302,34 आईपीसी में कायम कर मन थानाधिकारी की ओर से मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया गया. प्रकरण की घटना के संबंध में खुफिया तौर पर गहनता से जांच पड़ताल करते हुए लंबे समय से आरोपियों की तलाश की जा रही थी, लेकिन आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर चल रहे थे. थाना अधिकारी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी की तलाश के लिए कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल योगेश कुमार को रवाना किया गया था. कांस्टेबल राजेश की सूचना के आधार पर आरोपी काडया उर्फ काडू मोंगिया पुत्र रामनिवास मोगिया निवासी डुंडीपुरा थाना सपोटरा को किशोरपुरा के जंगलों से दस्तयाब किया गया.
यह भी पढ़ें-युवक के हाथ बांधकर लट्ठ से मारपीट और वीडियो वायरल करने वाले 3 गिरफ्तार
आरोपी काडया उर्फ काडू मोगिया ने अपने साथ उक्त घटना में आरोपी शब्बीर पुत्र साबूद्दीन निवासी किशोरपुरा थाना सपोटरा का होना बताया. आरोपी शब्बीर को प्रकरण में दस्तयाब कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद आरोपियों को न्यायालय (court) में पेश किया गया. फिलहाल, दोनों आरोपी 18 जून तक पीसी रिमांड (police remand) पर चल रहे हैं.