श्रीगंगानगर.साथी वकील को पोक्सो के मामले में न्याय दिलाने के लिए पिछले 13 दिन से चली आ रही हड़ताल को बार एसोसिएशन ने आगे भी जारी रखने का ऐलान किया है. श्रीगंगानगर में अधिवक्ताओं की सोमवार को हुई बैठक में 7 सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए सरकार से मांगे मनवाने का फैसला लिया है.
मीटिंग में वकील की रिहाई पर मुख्य चर्चा
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन ने बताया कि पिछले 2 दिन में हड़ताल की परिस्थितियां बदली हैं. जिसके चलते सरकार ने अब इस प्रकरण को सीआईडी सीबी से जांच करवाने के आदेश दिए हैं. बार एसोसिएशन की हाउस मीटिंग में अपनी सात सूत्री मांगों में एक मुख्य मांग जेल में बंद साथी वकील की 169 की रिहाई पर भी प्रमुखता से चर्चा की. वहीं तीन पुलिस अधिकारियों को पद से हटाकर विभागीय कार्रवाई की मांग भी अपने एजेण्डे में शामिल रखी है.
वकीलों ने हड़ताल को जारी रखने का लिया फैसला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा पर वकीलों के आरोप
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय से जांच बदलने के आदेश होने के बाद भी पुलिस अधीक्षक ने मामले को दबाए रखा. साथ ही इस मामले में गुपचुप रूप से चार्जशीट न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली थी. वहीं उन्होंने कहा कि बार ने जो कमेटी बनाई है. उसमें 5 वकीलों को शामिल किया है. जो जयपुर में सीआईडी सीबी के सामने पूरे प्रकरण से जुड़े बिंदुओं पर अपने बयान दर्ज करवाएंगे. बैठक में सीनियर अधिवक्ता चरणदास कम्बोज, ओम प्रकाश रावल, वीरेंद्र सिहाग, काशीराम, भुवनेश चंद्र शर्मा, ललित रतवाया, सीता राम बिश्नोई सहित भारी संख्या मे अधिवक्ता शामिल हुए.
क्या है पूरा मामला जानिए...
आपको बता दें कि पूरा मामला दुष्कर्म से जुड़ा है. जहां बार एसेसिएशन के सदस्य एक वकील के खिलाफ पुलिस ने वकील की पत्नी की रिपोर्ट पर ढाई साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने वकील को गिरफ्तार कर लिया. वकीलों का आरोप है कि मामला पारिवारिक विवाद की रंजिश से जुड़ा हुआ है. इसके खिलाफ वकील 28 मई से लगातार धरना लगा रहे हैं.