राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / briefs

जल्द शुरू होंगे MBS अस्पताल में रूटीन ऑपरेशन, नए अस्पताल के कुछ हिस्से को भी किया जाएगा कोविड-19 फ्री - ऑपरेशन थियेटर

कोटा में कोरोना का असर (impact of corona) कम हो गया है. इसके बाद अस्पतालों में रूटीन सर्जरी और ऑपरेशन (Routine surgeries and operations in hospitals) शुरू करने की कयावत तेज हो गई है. इसको लेकर माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) ने एमबीएस अस्पताल के ऑपरेशन थियेटरों (operation theaters of MBS Hospital) में कल्चर के नमूने (culture samples) लिए हैं. इसके बाद 12 जून को दोबारा नमूने लिए जाएंगे. इसकी रिपोर्ट के बाद रूटीन सर्जरी का प्रोसेस (routine surgery procedure) शुरू होगा.

Routine operations, MBS Hospital, kota
जल्द शुरू होंगे एमबीएस अस्पताल में रूटीन ऑपरेशन

By

Published : Jun 11, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 3:02 PM IST

कोटा.मेडिकल कॉलेज कोटा के अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों (covid-19 patients) को लगातार भर्ती किया जा रहा था. अब जब कोरोना का असर (impact of corona) कम हो गया है, तो अस्पतालों में रूटीन के सर्जरी और ऑपरेशन (Routine surgeries and operations in hospitals) शुरू करने की कयावत तेज हो गई है. एमबीएस अस्पताल के ऑपरेशन थियेटरों (operation theaters of MBS Hospital) में कल्चर के नमूने (culture samples) माइक्रोबायोलॉजी विभाग (Department of Microbiology) ने लिए हैं.

जल्द शुरू होंगे एमबीएस अस्पताल में रूटीन ऑपरेशन

इसके बाद 12 जून को दोबारा नमूने लिए जाएंगे, जिनकी रिपोर्ट के बाद ही रूटीन सर्जरी का प्रोसेस (routine surgery procedure) एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) में शुरू होगा. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि इसके लिए तैयारियां करने के निर्देश सर्जरी ईएनटी नेत्र ऑर्थोपेडिक यूरोलॉजी विभाग को दे दिए हैं. इसके अलावा एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट (Anesthesia Department) को भी निर्देशित कर दिया गया है. ऑपरेशन थियेटरों का फ्यूमिगेशन करने के लिए निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें-Fuel Price Hike : पेट्रोल-डीजल के फिर बढ़े दाम, विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल आज

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल को कॉविड-19 हॉस्पिटल (Covid-19 Hospital) बनाया हुआ था. वहां पर अभी 150 के आसपास मरीज भर्ती है, लेकिन नए मरीजों की भर्ती अब कम हो गई है. साथ ही मरीजों का डिस्चार्ज होने का क्रम भी जारी है. अब अस्पताल के कुछ हिस्से को फ्री किया जाएगा. इसमें सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (super specialty block) और नए अस्पताल की पूरी बिल्डिंग का ही उपयोग भी लिया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इस संबंध में जल्द ही मीटिंग करेगा और निश्चित किया जाएगा कि किस हिस्से को फ्री किया जाए, ताकि वहां भी ओपीडी, इनडोर और अन्य सेवाएं शुरू की जा सके.

अभी हो रहे थे 200 ऑपरेशन

एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना का कहना है कि वर्तमान में महीने में 200 के आसपास ही ऑपरेशन हो रहे थे. अब मामले कम होने पर इन्हें दोबारा शुरू किया जाएगा. इसके चलते रूटीन, प्लांड और इलेक्टिव सर्जरी अब शुरू होगी. ऐसी अनुसार रोज उनके अस्पताल में 15 से 25 ऑपरेशन होते हैं. यह सर्जरी अभी कोविड-19 की वजह से बंद की हुई थी. महज इमरजेंसी की पांच से सात सर्जरी हो रही थी. ऑपरेशन थियेटरों के इंफेक्शन फ्री होने की रिपोर्ट आने के बाद दोबारा सर्जरी शुरू होगी.

Last Updated : Jun 11, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details