पाली. पिछले 3 महीने से कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे पाली के लिए शुभ संदेश है. 3 माह बाद पाली में पहली बार एक भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है. मंगलवार देर रात को जारी की गई पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से करोना रिपोर्ट (corona report) में संक्रमित मरीजों की संख्या शून्य बताई गई है. मेडिकल कॉलेज की ओर से 257 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें से एक भी सैंपल संक्रमित नहीं आया है. इसके चलते अब पाली प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
पिछले 10 दिनों से पाली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े में काफी कमी आई है. पिछले 10 दिनों से यह पाली में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 के अंदर ही रह रहा है. हालांकि पाली प्रशासन की ओर से अभी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है. वहीं जागरूकता रथ अभी पाली के सभी हिस्सों में घूम कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.