जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव होने वाले हैं और अब तक यहां मतदाता का मत छीना जाता था. पहली बार लोग स्वेच्छा से वोट डालेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की एक ऐसी जीत होगी और गुंडाराज खत्म होगा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ को पश्चिम बंगाल में कोलकाता के नजदीक बैरकपुर क्षेत्र में चुनाव के लिए भाजपा संगठनात्मक तैयारियों की जिम्मेदारी दी गई है. इस क्षेत्र में राजस्थान और बिहार के लोग काफी संख्या में रहते हैं.
कर्नल राज्यवर्धन बूथ मैनेजमेंट और संवेदनशील बूथों के मैनेजमेंट तथा प्रत्याशियों और सांसदों द्वारा की जा रही चुनाव तैयारियों में मदद करेंगे. उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों का संगठनात्मक दौरा शुरू कर दिया है. इस कार्य में उनकी सहायता के लिए जल्द ही राजस्थान से भी अनेक लोग जुडे़ंगे. कर्नल राज्यवर्धन ने बुधवार को क्षेत्र के दो भाजपा प्रत्याशियों की रैली में शामिल होकर उनका नामांकन भरवाया. कर्नल राज्यवर्धन ने नामांकन के समय उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ऐतिहासिक जीत होगी और गुण्डाराज का अंत होगा क्योकि पहली बार यहां का मतदाता सही मायने में अपने मत का प्रयोग करोगा. अब तक ताकत के बल पर मतदाता से उसका अधिकार छीना जाता रहा था.