जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. साथ ही सूर्य देव के तीखे तेवर के चलते अप्रैल की शुरुआती दिनों में ही आमजन को गर्मी का कहर सताने लगा है और तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ था. अप्रैल की शुरुआती दिनों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक भी पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.
वहीं कई जिलों के अंतर्गत तो न्यूनतम तापमान से भी करीब 5 डिग्री तक की अधिक बढ़ा हुआ दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के कई जिलों में आगामी दिनों में अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि 5 अप्रैल को प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. वही इसके सक्रिय हो जाने के बाद दिन के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. वहीं प्रदेश में आज सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आज बाड़मेर में दिन का तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया.