सिरोही.राजस्थान का शिमला कह जाने वाले माउंट आबू इन दिनों बादलों की आहट से स्वर्ग बना हुआ है. प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू का मौसम इन दिनों सुहावना हो रहा है. जिसके चलते यहां सैलानियों का यहां जमावड़ा लगा हुआ है. गुरुवार अल सुबह की बात करें तो यहां पर नक्की लेक, बाजार सहित पहाड़ों पर बादलों का डेरा लगा हुआ दिखाई दिया. बादलों के बीच से गुजरते पर्यटक सुकून महसूस करते दिखाई दिए.
प्री-मानसून की बारिश से खिल उठा माउंट आबू...बादलों की आहट से हिल स्टेशन बना 'स्वर्ग' - हिल स्टेशन माउंट आबू
राजस्थान के शिमला में इन दिनों सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है. प्री-मानसून की बारिश ने यहां आने वाले पर्यटकों पर खुशी ला दी है. यहां का मौसम इतना सुहावना हो गया है कि यहां आकर पर्यटकों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है.
बता दें कि बीते दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से पिछले चार-पांच दिनों पहले हुई प्री मानसून की बारिश ने हिल स्टेशन के मौसम को खुशगवार बना दिया है. हिल स्टेशन पर बारिश के बाद अक्सर बादलों का जमावड़ा देखा जा रहा है. बादल आसमान से उतरकर धरती पर आ गए हैं.
वहीं बादलों के बीच से गुजरते पर्यटक अपने आप को सुखद अनुभूति करवा रहें हैं. पर्यटक राजस्थान, गुजरात सहित विभिन्न प्रदेशों से माउंट आबू का रुख कर रहे हैं और इस मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं. मौसम में बदलाव के चलते माउंट आबू में सैलानियों की आवक हो रही है. माउंट आबू में सुहावने मौसम का आने वाले पर्यटन जमकर लुफ्त उठा रहे हैं. नक्की लेक अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.